30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल में शामिल

मालदा : हाल में निर्वाचित कांग्रेस के पंचायत तथा पंचायत समिति के 2 सदस्य आज तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. इनके साथ और भी काफी कांग्रेस एवं माकपा समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. शनिवार सुबह रतुआ एक ब्लॉक के तृणमूल कार्यालय में एक विशेष समारोह के बीच यह लोग तृणमूल में […]

मालदा : हाल में निर्वाचित कांग्रेस के पंचायत तथा पंचायत समिति के 2 सदस्य आज तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. इनके साथ और भी काफी कांग्रेस एवं माकपा समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. शनिवार सुबह रतुआ एक ब्लॉक के तृणमूल कार्यालय में एक विशेष समारोह के बीच यह लोग तृणमूल में शामिल हुए .
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रतुआ एक ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद तृणमूल में शामिल हुए हैं. उसके बाद कांग्रेस समर्थकों में तृणमूल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के कई स्थानीय नेता इस्तीफा दे चुके हैं. यह लोग भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. इसकी वजह से जिला कांग्रेस नेताओं की चिंता बढ़ गई है. आज रतुआ एक पंचायत समिति के विजयी कांग्रेस सदस्य उमेदुर रहमान एवं महानंदा टोला ग्राम पंचायत के विजयी सदस्य फारूक अली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
इनके तृणमूल में शामिल होने से रतुआ में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सौमित्र राय ने बताया है कि रतुआ एक पंचायत समिति में सीटों की कुल संख्या 30 है. जिसमें से 28 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है. बाकी 2 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई थी. अब यह दोनों तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि पंचायत समिति में विरोधी नाम का कोई नहीं रह गया है. तृणमूल अकेले ही बोर्ड का गठन करेगी.
रतुआ में अधिकांश ग्राम पंचायतों पर तृणमूल पहले ही कब्जा कर चुकी है. इसके साथ ही एक तरह से कहें तो इस इलाके में कांग्रेस एवं सीपीएम का अस्तित्व खत्म हो गया है. भाजपा को भी पिछले पंचायत चुनाव में कोई खास सफलता नहीं मिली थी. तृणमूल में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखकर तृणमूल में शामिल हुए हैं. वह सभी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. दूसरी ओर रतुआ के कांग्रेस विधायक समर मुखर्जी का कहना है कि उनके सदस्यों को डरा-धमकाकर तृणमूल अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. कहीं किसी को डराया जा रहा है तो कहीं किसी को लोभ दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें