23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष पहले बनी सड़क का हाल बेहाल

कलिम्पोंग : कालिम्पोंग के बोंग बस्ती इलाके में सड़क निर्माण के तीन साल के बाद ही जर्जर हो गया है. जिससे आवागमन करनेवालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बोंग बस्ती के निवासी कालिम्पोंग शहर से जुड़ने की आस लगाये बैठे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार सीड फॉर्म से तारी गांव तक जाने […]

कलिम्पोंग : कालिम्पोंग के बोंग बस्ती इलाके में सड़क निर्माण के तीन साल के बाद ही जर्जर हो गया है. जिससे आवागमन करनेवालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बोंग बस्ती के निवासी कालिम्पोंग शहर से जुड़ने की आस लगाये बैठे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार सीड फॉर्म से तारी गांव तक जाने वाले करीब पांच किलोमीटर सड़क के निर्माण को लेकर अब स्थानीय लोग भी हार मान चुके हैं.
स्थानीय चालक भूपेन अधिकारी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 2014 और 15 में एक करोड़ 25 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से किया गया था. लेकिन निर्माण के तीन साल के अंदर ही यह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. गांववासी आज कहने को मजबूर हैं कि कभी ये अच्छी सड़क थी. ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धा, रोगी व गरर्भवती महिलाओं को वाहन से ले जाने का काफी परेशानी होती है. बारिश में तो यह सड़क खेत का रूप धारण कर लेता है. जिसके कारण स्कूल जाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शहर के नजदीक होने के कारण भी सड़क की समस्या के कारण विकास से यह गांव दूर दिखता है.
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की है. ग्रामीण हेम सापकोटा ने कहा बताया कि रास्ता निर्माण हुए अभी तीन साल ही हुआ है. लेकिन इतना जल्दी सड़क का ऐसा अवस्था हो गया है कि गाड़ी क्या पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. विशेषकर स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में सबसे ज़्यादा मुश्किलें होती हैं. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क के पास नाली नहीं होने के कारण जल जमाव हो जाता है. जिससे रास्ता जल्द खराब हो जाता है.
स्थानीय निवासी प्रकाश रेग्मी ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तो जैसे तैसे गाड़ियां चल रही हैं. बरसात के बाद गाड़ियों का आवागमन मुश्किल हो जायेगा. सड़क की हालत देखकर रोजी-रोटी कमाने वाले चालक अपनी ओर से कभी-कभी मरमत करते रहते हैं. इस सड़क से तमांग, गैरी, तारी, कमसी गांव के यात्री आवागमन करते थे. कुछ माह पहले कालिम्पोंग भ्रमण के क्रम में जीटीए उपाध्यक्ष अनीत थापा ने सड़क का निरीक्षण किया था. उस समय लोगों को सड़क ठीक करने की उम्मीद जगी थी. परंतु अभी तक रास्ता मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है. गांववासी जीटीए बोर्ड से उम्मीद लगाये बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें