Advertisement
सिलीगुड़ी : स्कूल आने-जाने के लिए गाड़ी की मांग
छह किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी : लालटंग-चमकडांगी इलाके के स्कूली विद्यार्थियों ने स्कूल आने-जाने के लिए गाड़ी की सुविधा की मांग की है. सिलीगुड़ी शहर के समीप दो छोटे गांव हैं, लालटंग व चमकडांगी. लालटंग में 32 परिवारों का निवास है, जबकि चमकडांगी में कुल 65 परिवार बसते है. दोनों गांवों को […]
छह किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी : लालटंग-चमकडांगी इलाके के स्कूली विद्यार्थियों ने स्कूल आने-जाने के लिए गाड़ी की सुविधा की मांग की है. सिलीगुड़ी शहर के समीप दो छोटे गांव हैं, लालटंग व चमकडांगी.
लालटंग में 32 परिवारों का निवास है, जबकि चमकडांगी में कुल 65 परिवार बसते है. दोनों गांवों को मिलाकर कुल 25 विद्यार्थी हर रोज छह किलोमीटर घने जंगलों को पार कर सिलीगुड़ी शहर में पढ़ने आते है. सेवक रोड आने के बाद वहां से गाड़ी पकड़कर सालुगाड़ा, चेकपोस्ट सहित विभिन्न इलाकों के स्कूलों में जाते है.
सीपीएम के पंचायत सदस्य प्रेमलकी शेर्पा के पास बार-बार पूल कार के लिए अनुरोध का कोई फायदा नहीं हुआ. स्थानीय निवासी गौतम छेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसबार की विजयी तृणमूल प्रत्याशी मणिका शर्मा के पास सभी विद्यार्थियों ने मिलकर पूल कार चालू करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement