Advertisement
सिलीगुड़ी : कुएं में पम्प की मरम्मत के दौरान तीन की मौत, पानी में करंट उतरने से हादसा होने की आशंका
सिलीगुड़ी के वार्ड नं चार के महाराजा कॉलोनी की घटना सिलीगुड़ी : कुएं में लगे वाटर पंप की मरम्मत के दौरान तीन लोगों की मौत से सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड स्थित महाराजा कॉलोनी में मातम छा गया है. गुरुवार की सुबह हादसे की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर […]
सिलीगुड़ी के वार्ड नं चार के महाराजा कॉलोनी की घटना
सिलीगुड़ी : कुएं में लगे वाटर पंप की मरम्मत के दौरान तीन लोगों की मौत से सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड स्थित महाराजा कॉलोनी में मातम छा गया है.
गुरुवार की सुबह हादसे की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बारिश के चलते पानी में करंट उतरने से हादसे की आशंका जतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, युवक विक्रम महतो अपने घर के कुएं में लगा पंप ठीक कर रहा था. कुएं के ऊपर ही वाटर पंप लगा हुआ है. पंप ठीक करने के दौरान उसका नट-बोल्ट कुएं में गिर गया, जिसे निकालने विक्रम महतो उर्फ विक्की कुएं में उतरा. कुएं में उतरते ही वह छटपटाने लगा.
उसे बचाने के लिए उसके पिता निरंजन महतो कुएं में कूद गये. इन दोनों को बचाने के लिए पड़ोसी भोगलाल शाह भी कुएं में उतर गये. जब तीनों बाहर नहीं निकले तो कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को जानकारी दी.
पुलिस मौत के कारण को लेकर असमंजस में है. कोई कह रहा है कि कुएं में जहरीली गैस की वजह से हादसा हुआ, तो कोई पानी में करंट उतरने से हादसा होने का अनुमान लगा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement