23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगतोक : सीएम ममता बनर्जी इस्तीफा दें, हम सबको देंगे रोजगार : एसकेएम

सत्ता में आने पर भष्टाचार मुक्त सिक्किम बनायेगी पार्टी गंगतोक : सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने पिछले विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र की तरह मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को चुनौती देते हुए कहा है कि लोगों को रोजगार देकर सूबे को बेरोजगार मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा. एसकेएम प्रवक्ता जेकब खालिंग ने गुरुवार को एक पत्रकार सम्मेलन […]

सत्ता में आने पर भष्टाचार मुक्त सिक्किम बनायेगी पार्टी
गंगतोक : सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने पिछले विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र की तरह मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को चुनौती देते हुए कहा है कि लोगों को रोजगार देकर सूबे को बेरोजगार मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा.
एसकेएम प्रवक्ता जेकब खालिंग ने गुरुवार को एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कोई भी दल यदि सिक्किम के सभी बेरोजगारों को नौकरी दे तो हम पदत्याग करने के लिए तैयार हैं. उनका ऑफर हमें स्वीकार है और ईमानदारी से मुख्यमंत्री अपना पदत्याग कर दें. हम सौ दिनों में सबको रोजगार मुहैया कराएंगें.
इसका फारमूला हमारे पास है. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी व फिजुलखर्ची की कटौती करके हम रोजगार मुहैया करा सकते हैं. राज्य में बहुत कंपनी और पन बिजली परियोजनाओं को लगाया गया है. उससे राजस्व संकलन कर भी रोजगार के लिए उपयोग किया जा सकता है. इतना ही नहीं जिसका पास जैसा हुनर होगा, वैसा ही रोजगार प्रदान करेगें. यदि सौ दिनों में एक भी बेरोजगार बचा तो अगले दिन पुनः पवन चामलिंग को सत्ता सौंप देंगे.
श्री खलिंग ने कहा कि सौ दिनों के अंदर भ्रष्टाचार पर भी पूर्ण रूप में रोक लगा दिया जायेगा. सीबीआई जांच करा कर सिक्किम के भ्रष्टाचार को उजागर किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सिक्किम को भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा किया है.
एसकेएम को जेल की पार्टी बताने वाले मुख्यमंत्री चामलिंग को भाषा पर नियंत्रण रखने की चेतावनी देते हुए कहा कि हर परिवर्तन जेल से होकर ही गुजरा है. चाहे भारत की स्वाधीनता के लिए महात्मा गांधी हो, वर्मा की मुक्ति के लिए आंगसांग सुकी या अफ्रिका के वर्ण भेद से मुक्ति के लिए नेलशन मंडेला हों, सब जेल गए है. इसलिए सिक्किम के परिवर्तन का दौर भी जेल से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें