हावड़ा. शराब पिलाकर दोस्तों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हत्या करने के पहले रुपये, सोने की चेन सहित अन्य सामान छीन लिये आैर शव को झील में फेंक दिया. घटना जगाछा थाना अंतर्गत प्रेस क्वार्टर इलाके की है.
मृतक का नाम तुषार घोष (29) है. इस घटना के चार दिन बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को आरोपियों की पेशी हावड़ा अदालत में हुई. महिला आरोपी को 14 दिनों की जेल हिरासत आैर बाकी तीन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों के नाम शुभम अधिकारी, सौरभ माखाल, प्रियांश साव आैर रिया भट्टाचार्य है.
जानकारी के अनुसार, तुषार कोलकाता के कसबा का रहनेवाला है. जगाछा में उसके मामा का घर है. मामा के घर अक्सर आने के कारण उसकी दोस्ती इन चारों से हुई. तुषार आर्थिक रूप से मजबूत था. पिछले महीने छह मई को तुषार इन सभी को लेकर सलप में एक बार में गया. पांचों ने वहां जमकर शराब पी. इसके बाद ये सभी प्रेस क्वार्टर इलाके के एक झील के पास पहुंचे. रिया को लेकर तुषार आैर बाकी तीन के बीच बहस शुरू हुई.
बहस इतनी बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर तुषार को जमकर पीटा आैर झील में फेंक दिया. दूसरे दिन शव को झील से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पहले शुभम अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बाकी तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया.