Advertisement
गंगतोक : भाजपा सभी जातियों को जनजाति का दर्जा दे : चामलिंग
जनसंपर्क अभियान के क्रम में किया जनता को संबोधित पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में घायलों को एक लाख व मृतकों के आश्रितों को पांच लाख की सहायता गंगतोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राष्ट्रीय सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए एसडीएफ सरकार के प्रति लगाये गये आरोप का कड़ा प्रतिवाद किया. […]
जनसंपर्क अभियान के क्रम में किया जनता को संबोधित
पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में घायलों को एक लाख व मृतकों के आश्रितों को पांच लाख की सहायता
गंगतोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राष्ट्रीय सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए एसडीएफ सरकार के प्रति लगाये गये आरोप का कड़ा प्रतिवाद किया.
मुख्यमंत्री ने अपने 32 दिवसीय राज्यव्यापी जन सेवा तथा जनसंपर्क अभियान के क्रम में तह अपर बुर्तुक निर्वाचन क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इलाके में चर्चित पैराग्लाइडिंग में दुर्घटना होने से यदि कोई पाइलट घायल होता है तो उसे उपचार के लिए एक लाख तथा मौत होने पांच लाख रूपये आश्रितों को देने की घोषणा की.
उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सिक्किम में जितने भी विपक्षी दल हैं, सभी जाति की राजनीति करते हैं. परंतु हमारे ऊपर जाति-जाति में विभाजन करने का आरोप लगाया जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमने ऐसा किया है, तो बतायें किस तरह जातियों को एकजुट किया जा सकता है. सिर्फ विरोध की राजनीति करना उचित नहीं है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा जाति की बातें करती है. मेरे ऊपर न्याय नहीं देनेका आरोप लगाया जाता है. यदि सच में बीजेपी को सिक्किमी जनता की सुरक्षा में दिलचस्पी है, तो सभी जातियों को जनजाति बना दे.
छेत्री, बाहुन और नेवार को ओबीसी का दर्जा देकर सुरक्षा दे. हमारी सरकार ने तो बार-बार केंद्र सरकार से मांग किया है. यदि सिक्किम के छूटे हुए 11 जातियों को जनजाति का दर्जा दे देते हैं तो हम मान जायें. उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार हमारी सभी मांगे पूरी करे, तब हम लोहा मानेगें.
एसडीएफ सरकार में सभी जातियों की सुरक्षा होने की बातें करते हुए भाजपा के हिंदुवादी नीति पर भी चामलिंग ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि संविधान ने कहा गया है कि भारत धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. इसलिए हमारी सरकार ने किसी धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया है. सिक्किम में हिंदु बुद्धिष्ट और इसाईयों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि सिक्किम में हमारी सरकार ने चार धाम बनाया, बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की. चेरेजी की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. बड़े-बड़े बौद्ध मठ, गिरजा घर और संस्कृति महाविद्यालय संचालित किया है.
हम संविधान पर विश्वास करते है. दूसरी ओर उन्होंने हाम्रो सिक्किम पार्टी के उपाध्यक्ष भाइचुंग भूटिया ने सिक्किम के कर्मचारीयों से अन्याय होने की दावा करते हुए वेतन आयोग द्वारा 2016 के बजाए 2017 से एरियर देने का मांग उठाया था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री चामलिंग ने कहा कि हमारी सरकार पिछले 24 सालों से सिक्किम के कर्मचारियों के हितों में काम कर रहा है. भाइचुंग किराये में फुटबॉल खेल रहा था, तबसे हम कमर्चारी के हितों में काम कर रहे है. हमे सिखाने की जरूरत नहीं. कार्यक्रम में अपर बुर्तुक की जनता की ओर से सड़क, पानी और अन्य विकास के मांगों को चरणबद्ध ढंग में पूरा करने की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement