28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सरकारी व निजी बसों के कर्मचारियों में भिड़ंत, दो घंटे तक बाधित रही एसबीएसटीसी की सेवा

सिलीगुड़ी : रविवार को सरकारी बस के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर सरकारी बस चालकों व खलासियों के साथ निजी बस कर्मचारियों का विवाद हो गया. इस विवाद ने देखते-देखते हाथापाई का रूप ले लिया. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित सरकारी बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी. इसकी वजह से रविवार की सुबह करीब दो घंटे […]

सिलीगुड़ी : रविवार को सरकारी बस के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर सरकारी बस चालकों व खलासियों के साथ निजी बस कर्मचारियों का विवाद हो गया. इस विवाद ने देखते-देखते हाथापाई का रूप ले लिया. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित सरकारी बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी.
इसकी वजह से रविवार की सुबह करीब दो घंटे तक एनबीएसटीसी की परिसेवा बाधित रही और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हाथापाई के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उत्तेजना को शांत कराया.
दूसरी तरफ, सरकारी बस चालकों व खलासियों पर मनमानी करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थित दार्जिलिंग जिला डाबग्राम-फूलबाड़ी ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया है. सिलीगुड़ी बस ओनर्स एंड बुकिंग एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी सरकारी बस चालकों व खलासियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की है.
जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके के निवासी पप्पू अहमद मयनागुड़ी के एक यात्री को एनबीएसटीसी की बस में चढ़ाने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड पहुंचा.
वह अपनी मोटर साइकिल बस के सामने खड़ी कर यात्री को चढ़ाने चला गया. इतने में बस के रवाना होने का समय हो गया. चालक हॉर्न बजाकर बाइक हटाने को कहने लगा. पप्पू बाइक हटा ही रहा था कि तभी बस चालक ने अपशब्द का प्रयोग किया.
इसका जवाब पप्पू ने भी दिया. इस पर दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया. इस घटना की वजह से सरकारी बस चालकों ने बस न चलाने का निर्णय लिया.
लेकिन तृणमूल नेताओं ने चालकों पर दवाब बनाकर बसों को चलवाया. इस संबंध में एनबीएसटीसी के डिवीजनल मैनेजर विकास दास ने बताया कि कर्मचारियों से हाथापाई की घटना हुई है. एनबीएसटीसी के तीन चालकों को बुरी तरह पीटा गया है. इस घटना के प्रतिवाद में चालकों ने हड़ताल का मन बनाया, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. घटना के खिलाफ प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने कहा कि एनबीएसटीसी के कर्मचारियों को रोजाना ही इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है. फिर भी वे लोग शालीनता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी प्रशासन से उन्होंने की.
गिरफ्तार पप्पू अहमद व पंकज महतो सिलीगुड़ी बस ओनर्स एंड बुकिंग एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के बेटे हैं. इसकी वजह से इस घटना के खिलाफ व एनबीएसटीसी बस चालकों की कथित मनमानी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर इस संगठन की ओर से भी प्रधान नगर थाने की पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा गया.
सगंठन के संयुक्त सचिव श्रवन मिश्रा ने बताया कि पप्पू अहमद बस की आवाज सुनकर अपनी बाइक हटा ही रहा था कि सरकारी बस चालक ने उसे अभद्र भाषा से संबोधित किया. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद बस से उतरकर बस चालक ने ही पहले पप्पू पर हाथ उठाया. उन्होंने कहा कि सरकारी चालक होने का भी फायदा उनलोगों को मिलता है. जबकि गलती न होने के बाद हमें भुगतना पड़ता है. एक जगह काम करने के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल आवश्यक है.
दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सरकारी कर्मचारी के साथ हाथापाई के आरोप में पुलिस ने पप्पू अहमद व उसके साथी पंकज महतो को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भी सरकारी बस चालक हड़ताल करने पर अड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें