Advertisement
नागराकाटा : बेसहारा परिवारों के लिए सहारा बना जिंदल परिवार
प्रभात खबर का असर चार निर्धन परिवारों को मिली मदद नागराकाटा : प्रभात खबर में मुफलिसी की जिंदगी जी रहे चार परिवारों की खबर छपने के बाद रविवार को इनकी मदद सिलीगुड़ी के एक समाजसेवी ने किया. इन चारों बेसहारा परिवारों की मदद समाजसेवी सत्यनारायण जिंदल ने की. प्राप्त जानकारी के अनुसार लुकसान मोड़ निवासी […]
प्रभात खबर का असर चार निर्धन परिवारों को मिली मदद
नागराकाटा : प्रभात खबर में मुफलिसी की जिंदगी जी रहे चार परिवारों की खबर छपने के बाद रविवार को इनकी मदद सिलीगुड़ी के एक समाजसेवी ने किया. इन चारों बेसहारा परिवारों की मदद समाजसेवी सत्यनारायण जिंदल ने की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुकसान मोड़ निवासी मीरा ठाकुर, चाय बागान पिटवा लाईन निवासी अंकिता मुंडा, लुकसान बस्ती का दिव्यांग भैया सुब्बा और नागराकाटा टीआरए के बिक्रम मुंडा काफी निर्धन हैं. निर्धनता व शारीरिक अस्वस्थ्ता के चलते इन चारों की हालत काफी दयनीय थी.
इनलोगों की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उजागर किया था, जिसको पढ़ने के बाद सिलीगुड़ी के एक समाजसेवी सत्यनारायण जिंदल ने चारों निर्धन परिवारों को चावल, दाल, तेल, नमक, कपड़ा, पलास्टिक इत्यादि जरूरी सामान प्रदान किया. समाजसेवी सत्यनारायण जिदंल ने बताया कि मैंने मीरा ठाकुर, अंकिता, भैया सुब्बा व विक्रम की अवस्था के बारे में कुछ माह पहले प्रभात खबर में पढ़ा था.
श्री जिंदल ने कहा कि भैया सुब्बा जो कि एक दिव्यांग है. उसे मैंने लुकसान बस्ती निवासी ठुलीमाया राई के घर सहयोग के लिए जाते समय देखा था.
उसकी दयनीय अवस्था को देखकर काफी बुरा लगा था. जिसके बाद मैनें इन सभी को काफी दिनों पहले से सहयोग करने के लिए सोचा था. लेकिन अपने खराब स्वास्थ्य के चलते कुछ देर हो गया. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक दिव्यांग हूं. दूसरों के दुखों को देखा नहीं जाता.
अपने रिश्तेदारों से भी सहयोग लेकर इन चारो परिवारों की मदद के लिए पहुंचा हूं. सभी का सहयोग कर काफी खुशी है. सहयोग करने के लिए पहुंचे श्री जिंदल के साथ उनकी पत्नी संतोष जिदंल, बेटी पूनम और समाजसेवी जेपी गुप्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement