Advertisement
आरआइ ऑफिस के पास अवैध निर्माण पर चली जेसीबी, सरकारी जमीन से हटाया कब्जा
उदयनी क्लब के सचिव ने अदालत जाने की दी चेतावनी बागडोगरा : आखिरकार चंपासारी के आरआइ ऑफिस संलग्न सरकारी जमीन को महकमा प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया. एसडीएलआरओ दिलीप कुमार लाहा, माटीगाड़ा ब्लॉक के बीएलआरओ दुर्जय राय, माटीगाड़ा बीडीओ रूनु राय एवं प्रधाननगर थाना आइसी इस अभियान में शामिल हुए. विशाल पुलिस […]
उदयनी क्लब के सचिव ने अदालत जाने की दी चेतावनी
बागडोगरा : आखिरकार चंपासारी के आरआइ ऑफिस संलग्न सरकारी जमीन को महकमा प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया. एसडीएलआरओ दिलीप कुमार लाहा, माटीगाड़ा ब्लॉक के बीएलआरओ दुर्जय राय, माटीगाड़ा बीडीओ रूनु राय एवं प्रधाननगर थाना आइसी इस अभियान में शामिल हुए. विशाल पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया गया. इस दौरान किसी ने बाधा पहुंचाने की कोशिश नहीं की.
उल्लेखनीय है कि चंपासारी आरआइ ऑफिस की सरकारी जमीन पर स्थानीय उदयनी स्पोर्टिंग संघ नामक क्लब ने कब्जा कर रखा था. भूमि एवं भूमि राजस्व विभाग की ओर से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की गयी. 26 अप्रैल 2018 को बीएलआरओ अधिकारी प्रधान नगर थाना पुलिस के साथ जमीन को मुक्त कराने पहुंचे.
लेकिन क्लब के सचिव जनक साहा सहित क्लब सदस्यों ने विरोध करते हुए अधिकारी को वहां से लौटने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद 4 जून को एसडीएलआरओ ने जनक साहा सहित क्लब के 10 सदस्यों के खिलाफ प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी. इसी बीच वहां पक्का क्लब घर बनाने का काम शुरू कर दिया गया.
एसडीएलआरओ दिलीप कुमार लाहा ने बताया कि शनिवार को पुलिस बल की उपस्थिति में जमीन पर कब्जा ले लिया गया. सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए मंत्री गौतम देव व स्थानीय तृणमूल जिला सचिव भोला घोष ने सहयोग किया है.
इधर, चंपासारी के उदयनी स्पोर्टिंग संघ के सचिव तथा तृणमूल के चंपासारी अंचल अध्यक्ष जनक साहा ने बताया कि उनके पास इस जमीन का पट्टा है.
क्लब के 6 सदस्यों के नाम पर वहां 16 कट्ठा जमीन का पट्टा दिया गया है. 2009 साल में दिये गये पट्टे की जमीन पर क्लब का निर्माण कार्य चल रहा था. अब बीएलआरओ विभाग कह रहा है कि यह जमीन आरआइ ऑफिस की है, तो फिर उनके पट्टे की जमीन कहां है.
उन्होंने कहा कि उनकी जमीन चिह्नित की जाये. जनक साहा ने बताया कि कमरे की सिर्फ छत बनानी बाकी था. इसी बीच निर्माणाधीन क्लब भवन को तोड़ डाला गया. उसने इसके खिलाफ अदालत जाने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement