Advertisement
जलपाईगुड़ी : ट्रेन के धक्के से हाथी की मौत
जलपाईगुड़ी : डुआर्स में ट्रेन के धक्के से फिर एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पैसेंजर ट्रेन के धक्के से एक मादा हाथी की मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी के बानरहाट के रेडबैंक व देवपाड़ा के बीच घटी है. वन विभाग का दावा है कि इलाके में […]
जलपाईगुड़ी : डुआर्स में ट्रेन के धक्के से फिर एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पैसेंजर ट्रेन के धक्के से एक मादा हाथी की मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी के बानरहाट के रेडबैंक व देवपाड़ा के बीच घटी है. वन विभाग का दावा है कि इलाके में हाथियों की उपस्थिति की सूचना रेलवे को पहले ही दे दी गयी थी. जबकि रेलवे का दावा है कि हाथी अचनाक ही ट्रेन के सामने आ गया, जिससे दुर्घटना को टाला नहीं जा सका.
उल्लेखनीय है कि 2011 साल में भी मोराघाट इलाके में ट्रेन के धक्के से सात हाथियों की मौत हुई थी.जानकारी मिली है कि शुक्रवार शाम को ही डुआर्स के रेलवे मार्ग पर वन्यप्राणियों की मौत को रोकने पर जलदापाड़ा में बैठक हुई. इस बैठक में रेलवे व वन विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा किया. वहीं बैठक के कुछ ही घंटों के भीतर इस दुर्घटना ने फिर दोनों विभागों के बीच तालमेल के अभाव को स्पष्ट कर दिया. हालांकि इस मार्ग पर लगातार वन्य प्राणियों की मौत को देखते हुए रेलवे व वन विभाग के बीच तालमेल के लिए समन्वय कमेटी गठित की गयी. छह महीने के अंतराल में दोनों विभागों के अधिकारी बैठक करते है.
हाथियों के कॉरिडोर को चिन्हित कर ओवरपास व अंडरपास निर्माण की योजना चल रही है. इन सब के बावजूद जंगली पशुओं के मौत का सिलसिला जारी है.
रेलवे का दावा है कि उस इलाके में 30 से 40 हाथियों का एक झुंड पिछले कुछ दिनों से घूम रहा था. मामले को लेकर वन विभाग की ओर से रेलवे को सतर्क किया गया था.
उत्तर बंगाल वन्य प्राणी शाखा के मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष ने बताया कि रेलवे को अपनी जिम्मेदारी माननी चाहिए. वन विभाग ने समय पर रेलवे को सतर्क कर दिया था. विशिष्ट पर्यावरण प्रेमी अनिमेश बसु का आरोप है कि ट्रेन का गतिवेग नियंत्रित ना किये जाने तक दुर्घटनाओं को रोकना असंभव होगा.
रेलवे के अलीपुरद्वार डिविजन मैनेजर चंद्रवीर रमण ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि वह हाथी अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया. जिससे चालक दुर्घटना को नहीं टाल पाया. मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की गयी है. वन विभाग के साथ संपर्क रखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement