दाजिर्लिंग: गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) प्रतिनिधि दल आगामी 28 मई को दाजिर्लिंग लौटेगा. गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग के नेतृत्व में यह दल दिल्ली में भाजपा के मनोनित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री पद के निर्वाचित नरेन्द्र मोदी आदि ने मोर्चा प्रमुख बिमल गुरूंग को दिल्ली में सम्पन्न होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया था. बिमल गुरूंग के नेतृत्व में मोर्चा के पांच प्रतिनिधि नेता का दल कुछ दिनों पहले दिल्ली के लिये रवाना हुए थे.
गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग समेत प्रतिनिधि दल के सभी सदस्यों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज, नरेन्द्र मोदी व अन्य वरिष्ठ नेताओं को कल सम्मानित किया था. इस बीच श्री गुरूंग के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सचिव राम लालजी के साथ मुलाकात कर दाजिर्लिंग की राजनैतिक परिस्थितियों से उन्हें रू-ब-रू कराया. गोजमुमो का यह प्रतिनिधि दल 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद 28 मई को वापस दाजिर्लिंग लौट आयेगा. यह जानकारी गोजमुमो के केन्द्रीय कमिटी के सह-सचिव विनय तामंग ने दी है. गोजमुमो के इस प्रतिनिधि दल में बिमल गुरूंग के साथ केन्द्रीय कमिटी के महासचिव रोशन गिरी, सह-सचिव विनय तामांग, सह-सचिव ज्योति कुमार राई और स्वराज थापा शामिल हैं.