27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के परीक्षा परिणाम ने किया निराश

सिलीगुड़ी : जहां एक तरफ पूरे राज्य में उत्तर बंगाल ने डंका बजा दिया है, वहीं सिलीगुड़ी शहर के परीक्षार्थियों ने इस बार भी निराश किया है. केवल बागडोगरा बालिका विद्यालय की छात्रा सायंतिका राय ने 681 अंक लाकर लाज बचायी है. सिलीगुड़ी के आदित्य कुमार ठाकुर ने 567 अंक हासिल किया है. उनके सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी : जहां एक तरफ पूरे राज्य में उत्तर बंगाल ने डंका बजा दिया है, वहीं सिलीगुड़ी शहर के परीक्षार्थियों ने इस बार भी निराश किया है. केवल बागडोगरा बालिका विद्यालय की छात्रा सायंतिका राय ने 681 अंक लाकर लाज बचायी है. सिलीगुड़ी के आदित्य कुमार ठाकुर ने 567 अंक हासिल किया है. उनके सिलीगुड़ी के हिंदीभाषी परीक्षार्थियों में प्रथम स्थान हासिल करने की संभावना जतायी जा रही है.
सिलीगुड़ी के निकट दागापुर स्थित इलापाल चौधरी मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल का परीक्षार्थी आदित्य कुमार ठाकुर ने माध्यमिक की परीक्षा में 700 में से 567 अंक अर्जित किया है. 81 प्रतिशत अंक के साथ इसके सिलीगुड़ी के हिंदीभाषी विद्यालयों में प्रथम आने की संभावना है. इला पाल चौधरी मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल से इस बार कुल 217 परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. आदित्य के बाद ओम कुमार गुप्ता ने 548 अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आदित्य कुमार ठाकुर ने बताया वह सारदा शिशु तीर्थ सेवक रोड का छात्र है. बल्कि उसने माध्यमिक की परीक्षा का फॉर्म इला पाल चौधरी मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल से भरा था. उसकी इस उपलब्धी से उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं.
सिलीगुड़ी के गुरुंग बस्ती स्थित देशबंधु हिंदी हाई स्कूल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के 94 प्रतिशत परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार विद्यालय के कुल 264 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से कुल 245 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 536 अंक अर्जित बिक्की कामेद ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है.
सिलीगुड़ी के बंकिम नगर स्थित शिव मंगल सिंह मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल के 62 प्रतिशत परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा में सफल हुए हैं. इस विद्यालय से कुल 242 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 149 ने सफलता हासिल की. 468 अंक के साथ योगेश शाह ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है. सिलीगुड़ी खालपाड़ा हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स की 66 प्रतिशत छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में सफलता हासिल की है.
हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स से इस बार कुल 315 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से 206 छात्राएं उत्तीर्ण हुयी हैं. 470 अंक हासिल कर संजना कुमारी पंडित ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि 424 अंक के साथ नाजनीन निशा ने दूसरा व 413 अंक पाकर रानी शाह व रीका कुमारी राय ने संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है.
सिलीगुड़ी के डांगीपाड़ा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हिंदी हाई स्कूल की 66.03 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस बार माध्यमिक की परीक्षा में इस स्कूल से कुल 325 छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 183 छात्राएं उत्तीर्ण हुयी. 432 अंक के साथ प्रगति चौधरी ने विद्यालय में प्रथम व 426 अंक के साथ स्वीती शाह ने विद्यालयमें दूसरा स्थान हासिल किया है.
सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित भारती हिंदी हाई स्कूल के 75 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की. इस बार भारती हिंदी हाई स्कूल से कुल 276 परीक्षार्थी ने माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 207 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 490 अंक के साथ अमरजीत सहनी ने विद्यालय में प्रथम व 484 अंक के साथ अंजली शर्मा ने विद्यालय में द्वितीय व छात्राओं में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं बाणी मंदिर रेलवे विद्यालय के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 97 माध्यमिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल किया है. 655 अंक के साथ शोभन सरकार ने विद्यालय में प्रथम व 586 अंक के साथ मृतिका दास ने विद्यालय में द्वितीय व छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें