27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो निर्धन महिलाओं को घर का तोहफा

नागराकाटा : उत्तर बंग उन्नयन परिषद की ओर से लुकसान में दो महिलाओं को घर का तोहफा मिला है. दोनों घरों का शिलान्यास बुधवार को परिषद की ओर से किया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान भुट्टाबारी बस्ती की गो निर्धन महिलाओं को उत्तर बंग उन्नयन परिषद की ओर से दिया गया है. […]

नागराकाटा : उत्तर बंग उन्नयन परिषद की ओर से लुकसान में दो महिलाओं को घर का तोहफा मिला है. दोनों घरों का शिलान्यास बुधवार को परिषद की ओर से किया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान भुट्टाबारी बस्ती की गो निर्धन महिलाओं को उत्तर बंग उन्नयन परिषद की ओर से दिया गया है.
भुट्टाबारी बस्ती निवासी मीणा छेत्री व ठुलीमाया राई के नवनिर्मित घर के लिए फोरम के केंद्रीय सदस्य अशोक विश्व, स्थानीय पंचायत सदस्य काजी पांडे ने शिलान्यास किया. उल्लेखनीय है कि लुकसान भुट्टाबारी बस्ती की निवासी ठुलीमाया राई किसी तरह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहती थी. खाने के लिए जुगाड़कर अपने पोते के साथ दुख भरा जीवन जी रही है. इनके वेदना को सबसे पहले प्रभात खबर ने समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सिलीगुड़ी डुआर्स डेवलपमेंट फॉरम के चेयरमैन विनोद घतानी व अन्य सदस्य ठुलीमाया को देखने उनके घर पहुंचे. इसी समय चेयरमैन ने ठुलीमाया से घर देने का वादा किया था. उसी वादे के मुताबिक लुकसान बस्ती के दो निर्धन परिवार को फोरम की ओर से घर दिया गया. ठुलीमाया राई और मीणा छेत्री ने घर प्राप्त करने के बाद सभी लोगों को धन्यवाद दिया. शिलान्यास कार्यक्रम में अशोक विश्व, काजी पांडे के अलावा गोरखा टास्क फोर्स नागराकाटा के ब्लॉक सचिव हेम शर्मा, टिकाराम शर्मा, शिक्षक दीपक छेत्री, सुभाष भट्टाराई, दिपेन शर्मा, नवराज छेत्री एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें