Advertisement
लापता किशोर मिला
हल्दिया. महीनों से लापता किशोर आखिरकार घर लौटा. हल्दिया के दुर्गाचौक थाना इलाके में गत 24 अप्रैल को 13 वर्षीय एक किशोर को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए पुलिस ने देखा था. उसकी बातों में तारतम्य का अभाव देखने पर हल्दिया के दुर्गाचौक थाने की पुलिस ने जिला शिशु सुरक्षा विभाग के साथ संपर्क किया. […]
हल्दिया. महीनों से लापता किशोर आखिरकार घर लौटा. हल्दिया के दुर्गाचौक थाना इलाके में गत 24 अप्रैल को 13 वर्षीय एक किशोर को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए पुलिस ने देखा था. उसकी बातों में तारतम्य का अभाव देखने पर हल्दिया के दुर्गाचौक थाने की पुलिस ने जिला शिशु सुरक्षा विभाग के साथ संपर्क किया. स्थानीय गांधी आश्रम में उसे रखने की व्यवस्था की गयी.
बाद में किशोर जब कुछ स्वस्थ हुआ तो उसने बताया कि उसका घर असम के शिवसागर जिले के शइवासागर थाना इलाके के बटतलागांव में है. दुर्गाचौक थाने की पुलिस तथा आश्रम के प्रतिनिधियों ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया. घर के लोग आश्रम पहुंचे और किशोर का परिजन होने का प्रमाण दिया. बुधवार को किशोर को परिजनों के हाथों सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement