Advertisement
राइस मिल पर 57 लाख के गबन का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गलसी स्थित एक राइस मिल पर लाखों गबन का आरोप लगा है. राज्य सरकार की संस्था ईसीएससी ने मिल के तीन मालिको के खिलाफ गलसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.ईसीएससी के मैनेजर कौशिक सामंत ने बताया कि वर्ष 2016-17 के […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गलसी स्थित एक राइस मिल पर लाखों गबन का आरोप लगा है. राज्य सरकार की संस्था ईसीएससी ने मिल के तीन मालिको के खिलाफ गलसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.ईसीएससी के मैनेजर कौशिक सामंत ने बताया कि वर्ष 2016-17 के बीच सरकार ने सीधे तौर पर सहायक मूल्य पर किसानों से गलसी के पुरसा क्षेत्र से धान की खरीदारी की थी. धान स्थानीय राइस मिल को दी गयी थी.
संस्था के तहत समवाय समिति ने 20 जनवरी से 3 फरवरी तक कुल 72 मेट्रिक टन धान की खरीदारी की थी. नियमानुसार धान से चावल तैयार कर संस्था को देना था. मैनेजर का आरोप है कि राइस मिल ने महज आठ मेट्रिक टन ही चावल तैयार कर उसे दिया था. उसके बाद से बाकी चावल अभी तक नहीं उपलब्ध हो पाया है. चावल नहीं मिलने के कारण सीधे तौर पर सरकार को 56 लाख 80 हजार 296 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं सरकार को धान की खरीदारी हेतु इंटरेस्ट पर लिए गए रूपए के तहत 3 लाख 21 हजार 22 रूपए सूद देना पड़ रहा है. ईसीएससी का अभियोग है कि बार-बार आवेदन के बाद भी राइस मिल चावल नहीं दे रही है. बाध्य होकर उक्त राइस मिल के तीन पार्टनरों के खिलाफ गलसी थाने में अभियोग दायर किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कार्रवाई चल रही है. घटना को लेकर राइस मिल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement