23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलबाड़ी-1 अंचल अध्यक्ष के खिलाफ उठे विरोध के सुर, मोहम्मद आदिह को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बहुमत के साथ बोर्ड गठन किया है, फिर भी आशा के अनुरूप परिमाण न होने की समीक्षा पार्टी के भीतर हो रही है. खराब परिणाम की वजह से अंचल अध्यक्ष को पद और पार्टी से बाहर करने का सुर तृणमूल के भीतर ही उठने ही लगा […]

सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बहुमत के साथ बोर्ड गठन किया है, फिर भी आशा के अनुरूप परिमाण न होने की समीक्षा पार्टी के भीतर हो रही है. खराब परिणाम की वजह से अंचल अध्यक्ष को पद और पार्टी से बाहर करने का सुर तृणमूल के भीतर ही उठने ही लगा है. खराब परिणाम के लिए फूलबाड़ी अंचल अध्यक्ष मोहम्मद आदिह को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव का विधानसभा क्षेत्र के अधीन है. पिछले पंचायत चुनाव में फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत में भाजपा को एक सीट मिली थी, जबकि इस बार के पंचायत चुनाव में भाजपा ने कुल 10 सीटों पर कब्जा जमाया है. हालांकि तृणमूल ने भी इस बार 9 की जगह 12 सीटों पर विजय हासिल की है. लेकिन भाजपा ने यहां तृणमूल को कड़ी टक्कर दी है. तृणमूल पार्टी के नेताओं के अनुसार जिन सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है, उनके से अधिकांश सीटों पर भाजपा व तृणमूल के बीच वोट का अंतर काफी कम है.
इस प्रदर्शन के लिए पार्टी का एक अंश अंतर्द्वंद्व को जिम्मेदार ठहरा रहा है. उसका कहना है कि पंचायत चुनाव में टिकट को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ही काफी रोष था. जिसकी वजह से ही पार्टी की यह अवस्था हुयी है. उधर भाजपा भी तृणमूल के अंतर्द्वंद्व को ही अपने बेहतर प्रदर्शन का राज मान रही है. फूलबाड़ी तृणमूल के एक अंश का मानना है कि अंचल अध्यक्ष मोहम्मद आहिद की वजह से ही इस बार के पंचायत चुनाव में खराब परिणाम हुआ है. करीब दो वर्ष पहले से मोहम्मद आहिद के खिलाफ सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जा व बिक्री का आरोप लग रहा था.
खराब परिणाम के बाद भी अंचल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पार्टी के भीतर फिर से रोष उभरने लगा है. इस बार के पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन की बात को फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने भी स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया व कुछ कार्यकर्ताओं की हरकत की वजह से पार्टी का जन समर्थन जरूर कम हुआ है. लेकिन फिर भी तृणमूल ने बोर्ड गठन किया है. इधर फूलबाड़ी अंचल अध्यक्ष मोहम्मद आहिद ने दावा करते हुए कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार तृणमूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भले ही भाजपा एक से दस पर पहुंची हो लेकर तृणमूल भी 9 से बारह पर पहुंची है. पार्टी के एक अंश के आरोप को उन्होंने नजरअंदाज किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कौन रहेगा और कौन नहीं, इसका निर्णय जिला नेतृत्व करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें