Advertisement
गुरुदोंगमार लेक की यात्रा पर निकले छह शिक्षक
बालुरघाट : बंगाल सरकार के सेफ ड्राइव-सेव लाइफ अभियान के मद्देनजर उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले के छह शिक्षक मोटरबाइक पर सिक्किम यात्रा के लिये निकले. इस अभियान का मकसद पर्यावरण दिवस के मौके पर हरित भारत-हरित पृथ्वी का संदेश देना भी है. जानकारी अनुसार बालुरघाट से सिलीगुड़ी होते हुए यह दल सिक्किम की राजधानी […]
बालुरघाट : बंगाल सरकार के सेफ ड्राइव-सेव लाइफ अभियान के मद्देनजर उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले के छह शिक्षक मोटरबाइक पर सिक्किम यात्रा के लिये निकले. इस अभियान का मकसद पर्यावरण दिवस के मौके पर हरित भारत-हरित पृथ्वी का संदेश देना भी है.
जानकारी अनुसार बालुरघाट से सिलीगुड़ी होते हुए यह दल सिक्किम की राजधानी गंगतोक के अलावा ऐतिहासिक गुरुदोंगमार लेक तक जायेगा. रविवार की सुबह ईको-फ्रेंड्स आर्गनाइजेशन की ओर से बालुरघाट थाना मोड़ से इस बाइक दल को बालुरघाट के चिकित्सक डॉ. देवव्रत घोष, डॉ. रामेंदु घोष और कृष्णपद मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उल्लेखनीय है कि गुरुदोंगमार लेक समुद्र तल से 18,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मान्यता है कि इस लेक को बौद्ध धर्मगुरु पद्मसंभवा और गुरु नानकदेव दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement