Advertisement
फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर व्यवसायी नाखुश
कालियागंज : शहर के बीच से केंद्र सरकार के फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर कालियागंज के व्यवसायियों में असंतोष देखा जा रहा है. इसे लेकर 5 जून को उत्तर दिनाजपुर के जिला शासक आयेशा रानी ए ने महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. सभा में रायगंज, हेमताबाद व कालियागंज के बीडीओ, नगरपालिका चेयरमैन, पंचायत समिति के […]
कालियागंज : शहर के बीच से केंद्र सरकार के फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर कालियागंज के व्यवसायियों में असंतोष देखा जा रहा है. इसे लेकर 5 जून को उत्तर दिनाजपुर के जिला शासक आयेशा रानी ए ने महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. सभा में रायगंज, हेमताबाद व कालियागंज के बीडीओ, नगरपालिका चेयरमैन, पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं समस्त निर्माण अधिकारियों को बुलाया गया है. लेकिन इलाके के वसायियों को इस बैठक से बाहर रखा गया है. इसे लेकर व्यवसायी समिति नाखुश है.
कालियागंज व्यवसायी समिति के सचिव सुनील साहा ने बताया कि शहर के बीच से फोर लेन सड़क बनने पर कारोबारियों का व्यवसाय चौपट हो जायेगा. इससे सैंकड़ों व्यवसायी के साथ ही इलाकों में बसे सैंकड़ों मकान क्षतिग्रस्त होंगे. कालियागंज नगरपालिका चेयरमैन कार्तिक पाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फोर लेन के निर्माण को लेकर बैठक बुलायी गयी है.
उन्होंने बताया कि फोर लेन को बाइपास से होकर बनाने से इलाकावासियों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही व्यवसायियों के साथ भी बैठक की जायेगी. जानकारी मिली है कि रायगंज, बालुरघाट 10 (ए) राज्य सड़क व राष्ट्रीय सड़क प्रबंधन ने 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के रूपांतर के लिए प्रबंधन ने जोरों की तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement