Advertisement
ईपीएफओ: नियोक्ताओं के लिए आयोजित कार्यशाला संपन्न
कोलकाता : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)के कोलकाता स्थित आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान (पूर्व क्षेत्र) में शुक्रवार व शनिवार को कर्मचारी भविष्य निधि के नियोक्ताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पूर्वोत्तर राज्य एवं प. बंगाल के विभिन्न कंपनियों के कुल 34 नियोक्ता व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. […]
कोलकाता : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)के कोलकाता स्थित आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान (पूर्व क्षेत्र) में शुक्रवार व शनिवार को कर्मचारी भविष्य निधि के नियोक्ताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पूर्वोत्तर राज्य एवं प. बंगाल के विभिन्न कंपनियों के कुल 34 नियोक्ता व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संस्थाओं में एचपीसीएल बायोफुलसइन लि., बिहार राज्य सहकारी बैंक लि., बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, बनबासी सेवा केंद्र, उलबेड़िया म्यूनिसिपैलिटी, सीएस बेदी एंड कंपनी, मिथिला मोटर्स, व्यक्ति विकास केंद्र, इटोन इंडिया प्रा.लि., एस एवो इलेक्ट्रो पावर्स लि., हरवंशलाल मल्होत्रा एंड संस एवं अन्य शामिल थे.
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन पश्चिम बंगाल, अंडमान वनिकोबार द्वीपसमूह तथा सिक्किम क्षेत्र के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त एसके संगमा ने किया. वरिष्ठ हिंदी अनुवादक रवींद्र लाल कर्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया. संस्थान के प्रभारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I गौतम ने कहा कि संगठन का लक्ष्य विश्वसनीय सेवा देने वाला विश्वस्तरीय सामाजिक सुरक्षा संगठन बनाना है.
साथ ही संगठन स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देने में विश्वास करता है. उन्होंने सभी संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों/नियोक्ताओं से अपील की कि वे सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में संस्था के भागीदार बने ताकि वे हजारों कामगार जिनसे वे नियोक्ता से जुड़े हैं उन तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके.
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा परिकल्पना, कर्मचारी भविष्य निधि व प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 व इसके अंतर्गत निहित योजनाओं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ई-गवर्नेंस से संबंधित पहल, डिजिटल इंडिया, अंतरराष्ट्रीय कामगार, जीवन प्रमाण, उमंग एप, पीएमआरपीवाई पोर्टल, इपीएफओ वेबसाइट, सोशल मीडिया इत्यादि पर व्याख्यान दिया गया. इसके अलावा ईपीएफओ में वर्तमान व निकट भविष्य में लागू होने वाले नए एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. इस अवसर पर पी सिन्हा, सहायक भ.नि.आयुक्त, वासुदेव मुखोपाध्याय, सहायक भ.नि.आयुक्त व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement