Advertisement
आइओसी से तेल चोरी जारी
सिलीगुड़ी : एक तरफ पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन छिड़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के डिपो से पेट्रोल-डीजल की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. न्यू जलपाईगुड़ी स्थित आइओसी डिपो के पास एक घर से पुलिस ने […]
सिलीगुड़ी : एक तरफ पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन छिड़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के डिपो से पेट्रोल-डीजल की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. न्यू जलपाईगुड़ी स्थित आइओसी डिपो के पास एक घर से पुलिस ने करीब दो हजार लीटर चोरी का तेल बरामद किया है.
घर में कुआं बनाकर चोरी का तेल जमा करने के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही तेल चोरी करनेवाले कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने आइओसी टर्मिनल से सटे इलाके में अभियान चलाया. एक घर में तेल का कुआं मिला, जिससे करीब दो हजार लीटर चोरी का तेल बरामद हुआ है.
मकान मालिक अविराम राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां उल्लेखनीय है कि आइओसी टर्मिनल इलाके के काफी लोग तेल चोरी के कारोबार में लिप्त हैं. कई बार अभियान चलाकर भारी मात्रा में चोरी का पेट्रोल व डीजल जब्त किया गया है. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement