17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर एक विवाहिता को निगल गया दहेज का दानव , प्रधाननगर थाना की पुलिस कर रही मामले की जांच

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में फिर एक विवाहिता को दहेज का दानव निगल गया. मायकेवालों ने बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत समर नगर बटतला इलाके में घटी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मृत महिला के […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में फिर एक विवाहिता को दहेज का दानव निगल गया. मायकेवालों ने बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया है. यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत समर नगर बटतला इलाके में घटी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मृत महिला के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर महिला का शव परिवारवालों को सौंप दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका का नाम तुलसी अधिकारी है. उसका मायका अलीपुरद्वार के शामुकतला इलाके में है. वर्ष 2016 में उसका विवाह सिलीगुड़ी के समर नगर बटतला निवासी अमित चक्रवर्ती से हुआ. अमित पेशे से किराना दुकानदार है. मृतका के पिता मिलन अधिकारी का आरोप है कि विवाह के बाद से ही अमित दहेज के लिए तुलसी पर अत्याचार किया करता था.
जबकि विवाह में मांग के अनुसार दहेज दिया गया था. गत 31 मई की देर रात अमित के परिवारवालों ने उन्हें फोन करके तुलसी के आत्महत्या कर लेने की जानकारी दी. यहां तक कि इस बारे में पुलिस को खबर दिये बिना ही शव को सिलीगुड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मिलन अधिकारी ने अमित व उसके परिवारवालों पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया.
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने अमित व उसके पिता दीपक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. सूत्रों के अनुसार, तुलसी की आत्महत्या का उसके ससुरालवालों के अलावा अन्य कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. तुलसी के ससुरालवालों का कहना है कि तुलसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल की ओर से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर तुलसी के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
शव की हालत देखकर मृतका के पिता मिलन अधिकारी ने प्रधाननगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. मिलन अधिकारी का आरोप है कि तुलसी की हत्या कर उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की साजिश रची गयी है. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरुण हलदार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. मृतका के मायकेवालों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें