22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिम के इम्तिहान में राज्य की आठवीं टॉपर बनी फिरदौसी

धूपगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन के बिना भी परीक्षा में कामयाबी पायी जा सकती है. इस सच्चाई को धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत खलाईग्राम की निवासी उम्मे आइमान फिरदौसी ने साबित कर दिखाया है. वह इस बार पश्चिमबंग मदरसा बोर्ड की आलिम परीक्षा में पूरे राज्य में आठवीं और जिले में प्रथम आयी हैं. इस तरह से उसने […]

धूपगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन के बिना भी परीक्षा में कामयाबी पायी जा सकती है. इस सच्चाई को धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत खलाईग्राम की निवासी उम्मे आइमान फिरदौसी ने साबित कर दिखाया है. वह इस बार पश्चिमबंग मदरसा बोर्ड की आलिम परीक्षा में पूरे राज्य में आठवीं और जिले में प्रथम आयी हैं. इस तरह से उसने प्रदेश स्तर पर जलपाईगुड़ी जिले का नाम रोशन किया है. आलिम की परीक्षा में उम्मे को कुल 790 अंक मिले हैं.
उल्लेखनीय है कि उम्मे परिवार की तीन बहनों में वही एकमात्र मदरसा की छात्रा है. उसकी दीदी विज्ञान संकाय के साथ सिटी कॉलेज कोलकाता की छात्रा है जबकि बहन धूपगुड़ी बैरातीगुड़ी उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा है. बचपन से ही उम्मे को अरबी भाषा की पढ़ाई करने का शौक रहा है. उसने गादंग के हुजुरिया सीनियर मदरसा से पढ़ाई की है. मदरसा की दसवीं की टेस्ट परीक्षा में वह अव्व्ल आयी थी. उम्मे की इस कामयाबी से उम्मे के हाई मदरसा और मोहम्मद जाकिर होसेन के घर में खुशी की लहर है. बीते शुक्रवार को परिणाम घोषित हुए थे.
उम्मे के पिता जाकिर होसेन पेशे से इमाम और धूपगुड़ी ब्लॉक के पूर्व मल्लिकपाड़ा के माध्यमिक शिक्षा केंद्र में शिक्षक हैं. लेदेकर महीने में 10-12 हजार रुपए की कमायी है. उसी से तीन तीन बेटियों की पढ़ाई का खर्च और परवरिश करना पड़ता है माता पिता को. इसलिये आर्थिक दबाव के चलते उम्मे प्राइवेट ट्यूशन से वंचित रही. उसके बावजूद उसने शानदार परीक्षाफल लाकर सभी का मस्तक ऊंचा कर दिया है. उम्मे का सपना आगे चलकर अरबी भाषा में निष्णात बनना है.
आइमान उम्मे का कहना है कि उसने कोई योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई नहीं की. प्रतिदिन वह 4-5 घंटे पढ़ाई करती थी. उसके अलावा घर का काम काज और सिलाई-कढ़ाई भी करती थी. घर में टीवी को अभिभावक पढ़ाई के लिये बाधक मानते हैं. इसलिये टीवी नहीं है. आइमान के पिता जाकिर होसेन ने बेटी के इस शानदार परिणाम से वह बेहद खुश हैं. आगे भी वह पढ़ाई जारी रख सके इसके लिये वह प्रयास करेंगे.
परीक्षाफल की जानकारी होते ही आइमान के हाई मदरसा के प्रधान शिक्षक अब्दुर रहमान ने फोन पर आइमान उम्मे को शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान और जिला परिषद की सदस्य ममता सरकार वैद्य ने उम्मे के घर जाकर उसे बधाइयां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें