Advertisement
श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद का नेत्र परीक्षण शिविर आज
गोपाल भवन, बांधाघाट में लगेगा शिविर हावड़ा : धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद, बांधाघाट की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा को समर्पित संस्था, गोपाल भवन, बांधाघाट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और दवा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन शनिवार (2 जून) को बांधाघाट पुलिस फाड़ी के पीछे स्थित […]
गोपाल भवन, बांधाघाट में लगेगा शिविर
हावड़ा : धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद, बांधाघाट की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा को समर्पित संस्था, गोपाल भवन, बांधाघाट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और दवा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन शनिवार (2 जून) को बांधाघाट पुलिस फाड़ी के पीछे स्थित गोपाल भवन (बांधाघाट) में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
गोपाल भवन, बांधाघाट के सचिव संतोष कुमार ढांढनिया व सेवक वृंद के संस्थापक मोतीलाल भुवालका ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के लिए 500 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया है. कुशल चिकित्सकों द्वारा इनके नेत्र परीक्षण के साथ ही जरूरतमंदों के निःशुल्क दवा व चश्मा वितरण का भी प्रबंध रहेगा.
चश्मा वितरण अगले सप्ताह किया जायेगा. दूसरी ओर, भवन के नेत्र चिकित्सा सेवा प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि हमेशा कि भांति इस माह भवन में होनेवाली नियमित नेत्र जांच के लिए शुक्रवार सुबह पंजीकरण कूपन प्राप्त करने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गयी.
जून माह में नेत्र जांच करवाने के लिए विभिन्न इलाकों से आये लगभग 1300 लोगों ने पंजीकरण कूपन प्राप्त किया. श्री सिंह के मुताबिक इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह विभिन्न इलाकों में भी नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविरों का आयोजन भवन के बैनर तले होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement