30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : रात को भी विमान उड़ाने के लिए बागडोगरा तैयार

एक जून से आईएलएस सिस्टम चालू रात 9.30 बजे तक खुला रहेगा एयरपोर्ट एयरलाइन कंपनियां शीघ्र शुरू कर सकती हैं नाइट फ्लाइट सेवा सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान सेवा शुरू हो सकेगी. इस एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को आज से चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही […]

एक जून से आईएलएस सिस्टम चालू
रात 9.30 बजे तक खुला रहेगा एयरपोर्ट
एयरलाइन कंपनियां शीघ्र शुरू कर सकती हैं नाइट फ्लाइट सेवा
सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान सेवा शुरू हो सकेगी. इस एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को आज से चालू कर दिया गया है.
इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की संख्या बढ़ने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार पहले आईएलएस सिस्टम नहीं होने के कारण इस एयरपोर्ट से शाम के बाद विमानों की आवाजाही नहीं होती थी. लाइटिंग तथा दृश्यता की कमी की वजह से विमान नहीं उड़ते थे. रात को भी विमान सेवा चालू रहे इसके लिए इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने की तैयारी की गई.
पिछले कुछ महीनों से इस पर काम हो रहा था. अब यह काम पूरा हो गया है और आज 1 जून से रात के समय भी इस एयरपोर्ट से विमान उड़ान भर सकेंगे.
हालांकि एयरपोर्ट को फिलहाल रात 9:30 बजे तक ही खुला रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे बागडोगरा एयरपोर्ट में भले ही रात के समय विमानों के उड़ान भरने की तैयारी कर ली गई हो, लेकिन अभी भी एयरलाइन कंपनियों ने रात के समय विमान शुरू करने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई है .
लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में कई एयरलाइन कंपनियां रात के समय एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करेंगी. यदि ऐसा होता है तो सिलीगुड़ी तथा कोलकाता के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच ऐसे कारोबारियों की संख्या काफी अधिक है जो एक ही दिन में काम खत्म कर सिलीगुड़ी से कोलकाता या कोलकाता से सिलीगुड़ी जाना चाहते हैं .
कोलकाता के जो कारोबारी विभिन्न बिजनेस मीटिंग के लिए सिलीगुड़ी आते हैं वह शाम के बाद विमान सेवा नहीं होने के कारण वापस नहीं लौट पाते .हैं अब जब एयरपोर्ट को रात 9:30 बजे तक खोलने की मंजूरी दे दी गई है तो ऐसे कारोबारी इसका लाभ उठा सकेंगे.
कारोबारियों का कहना है कि कोलकाता से विमान से सिलीगुड़ी पहुंचकर दिनभर बैठक कर रात को वापस कोलकाता लौट सकते हैं. हालांकि इसके लिए विमान सेवा शुरू करने की आवश्यकता है.
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कई कंपनियां इस दिशा में पहल करेगी. बागडोगरा एयरपोर्ट के नवनियुक्त एयरपोर्ट डायरेक्टर सुजीत कुमार पोद्दार का कहना है कि इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम की शुरुआत एयरपोर्ट से कर दी गई है. अब रात को भी विमान यहां से उड़ान भरेंगे.
इसके साथ ही अधिक समय मिलने के कारण एटीसी को ट्रैफिक की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ एयरलाइन कंपनियां रात के समय विमान सेवा शुरू कर सकती हैं.
अगर किसी एयरलाइन कंपनी से इस प्रकार का प्रस्ताव आता है तो उस पर तत्काल विचार किया जाएगा. यहां उल्लेखनीय है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार है. यहां हर साल यात्रियों की वृद्धि हो रही है.करीब 20 लाख से अधिक यात्री 1 साल में एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं.
राज्य सरकार ने एयरपोर्ट से शेष को भी छूट दे रखी है. जिसकी वजह से अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले इस एयरपोर्ट से यात्रा करना सस्ता है. यही कारण है कि भारी संख्या में यात्री एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं. वर्तमान में करीब 20 से 22 विमानों की सेवा बागडोगरा एयरपोर्ट से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें