Advertisement
हाथी के हमले में दो श्रमिक आवास क्षतिग्रस्त
वीरपाड़ा : आये दिन हाथियों के तांडव से डुवार्सवासी दहशत में हैं. इसी तरह की एक घटना में बीती सोमवार की रात 10 बजे एक दंतैल हाथी ने दलमोर चाय बागान के बड़ालाइन में श्रमिक हीरालाल साहू और संजय बाड़ा के आवासों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद उसने घर में रखे चावल, आटा और […]
वीरपाड़ा : आये दिन हाथियों के तांडव से डुवार्सवासी दहशत में हैं. इसी तरह की एक घटना में बीती सोमवार की रात 10 बजे एक दंतैल हाथी ने दलमोर चाय बागान के बड़ालाइन में श्रमिक हीरालाल साहू और संजय बाड़ा के आवासों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद उसने घर में रखे चावल, आटा और सब्जी चट कर दिया.
यह जानकारी स्थानीय शशि सुनवार ने दी है. वहीं, पीड़ित हीरालाल साहू ने बताया कि बीती रात जब वे सभी सो रहे थे उसी समय हाथी के दीवाल पर चोट करने से उनका घर हिल गया. इस दौरान घर में रखे काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने सपरिवार पड़ोसी के घर में शरण लेकर जान बचायी. संजय बाड़ा और हीरालाल साहू ने बताया कि आये दिन हाथियों के चलते बागान निवासी त्रस्त हैं. अक्सर उनके श्रमिक आवास क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं, दलगांव रेंज के रेंजर राजीव दे ने बताया कि नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जमा देने पर नियमानुसार मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement