Advertisement
असहाय की मदद के लिए बढ़े हाथ, जलपाईगुड़ी के व्यापारी ने दिये पांच हजार
नागराकाटा : रेल दुर्घटना में अपने दोनों पैरों को गंवा चुके लुकसान बाजार निवासी असहाय अभिजीत विश्वास को सहयोग करने का सिलसिला जारी है. अखबार में प्रमुखता से छपी खबर से अभिजीत की दर्दनाक दास्तान के बाद सोमवार को जलपाईगुड़ी के राजू जोकर उनके घर पहुंचे. राजू जोकर ने अभिजीत के परिवार को आर्थिक सहयोग […]
नागराकाटा : रेल दुर्घटना में अपने दोनों पैरों को गंवा चुके लुकसान बाजार निवासी असहाय अभिजीत विश्वास को सहयोग करने का सिलसिला जारी है. अखबार में प्रमुखता से छपी खबर से अभिजीत की दर्दनाक दास्तान के बाद सोमवार को जलपाईगुड़ी के राजू जोकर उनके घर पहुंचे. राजू जोकर ने अभिजीत के परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में पांच हजार रुपया और डेढ़ वर्षों तक मासिक 15 सौ देने का वादा किया. राजू जोकर का असली नाम सुरेन्द्र मंडल है. वे जलपाईगुड़ी के एमजी मार्ग निवासी हैं. राजू पेशे से एक छोटा व्यापारी है.
राजू ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से चार्ली चैपलिन का अभिनय कर जमा किये गये रूपयों को असाहय के बीच दान कर देते हैं. उन्होंने कहा कि अभिजीत विश्वास की दर्दनाक घटना को सुना. घटना सुनने के बाद मैने भी अभिजीत को सहयोग करने का मन बना लिया. इसलिए आर्थिक सहयोग स्वरुप पांच हजार रुपया दुखी परिवार को सौंपा. मासिक 15 सौ रुपया डेढ़ महीने तक दवा खाने के लिए भी देने की बातें कही. राजू जोकर ने अपने इस समाजिक सेवा के विषय में जानकारी देते हुए बताया सभी लोग अपने लिए जीते हैं. लेकिन हमें मानव होने के नाते असहाय, दुखी, गरीबों के बारे सोचना पड़ेगा. हम सभी समाजिक प्राणी है. अपने परिवार के साथ-साथ आसपास के गरीब असहाय लोगों का भी ख्याल रखना चाहिए. अभिजीत की विधवा मां ने सहयोग मिलने पर खुशी जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement