Advertisement
महाली परिवार पर मंत्री चढ़ा रहे तृणमूल का रंग
सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी के महाली परिवार को पार्टी में शामिल कराने के लिए तृणमूल ने एक प्रकार से अभियान छेड़ दिया है. एक वर्ष पहले दोपहर का भोजन कर अमित शाह ने महाली परिवार पर भाजपा का रंग चढ़ाया था. उसके बाद से तृणमूल इस पर मां-माटी-मानूष का रंग चढ़ाने को तत्पर है. शनिवार को […]
सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी के महाली परिवार को पार्टी में शामिल कराने के लिए तृणमूल ने एक प्रकार से अभियान छेड़ दिया है. एक वर्ष पहले दोपहर का भोजन कर अमित शाह ने महाली परिवार पर भाजपा का रंग चढ़ाया था. उसके बाद से तृणमूल इस पर मां-माटी-मानूष का रंग चढ़ाने को तत्पर है. शनिवार को भी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब इस महाली परिवार से मिलकर कई उपहार प्रदान किया.
गीतांजली आवास योजना के तहत महाली परिवार को 1 लाख 20 हजार का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावे मंत्री ने महाली परिवार का घर अच्छे से सजाने के लिए और भी 40 से 50 हजार रूपया प्रदान करने की इच्छा जाहिर की है.यह वही महाली परिवार है जिसके घर में करीब एक वर्ष पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व अन्य भाजपा नेताओं ने जमीन पर बैठकर पर केले के पत्ते में दोपहर का भोजन किया था. इसके बाद से ही तृणमूल कांग्रेस इस परिवार को पार्टी में शामिल करने का जुनून सवार हो गया.
पर्यटन मंत्री गौतम देब ने इस परिवार के हाथ में तृणमूल का झंडा भी थमा दिया था. लेकिन यह महाली परिवार अमित शाह व भाजपा को भूल नहीं पा रही है. तृणमूल का दामन थामने के बाद भी कई बार इस परिवार को भाजपा की रैली व बैठक में शामिल होते पाया गया. भाजपा का दावा है कि महाली परिवार पूर्ण रूप से भाजपा समर्थक है. लेकिन शनिवार को परिवार पूरी करह से तृणमूल समर्थक दिखी. अमित शाह के बाद बीते एक वर्षों में कोई भी भाजपा के वरिष्ठ नेता इस महाली परिवार से मुलाकात नहीं किया है. हांलिका अमित शाह के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री महाली परिवार घर पहुंचे, उनके घर में चाय पी व उनकी समस्याओं को हल करने का वादा किया.
पक्का घर बनवाने का वाद करने के एक वर्ष बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. घर बनाने की प्रक्रिया का जाएजा लेने के बाद शनिवार को मंत्री गौतम देब नक्सलबाड़ी के इस महाली परिवार के घर पहुंचे. मंत्री के आने की खबर मिलते ही शनिवार की सुबह से महाली परिवार के घर पर इलाकाई तृणमूल नेता व लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. महाली परिवार से मिलकर आज मंत्री ने गीतांजली आवास योजना के तहत चेक महाली परिवार को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा इस परिवार के साथ है. कोई एक बार आकर किसी के घर में खाना खाकर चला गया.
उस परिवार के सुख-दुख से उनका कोई मतलब नहीं है. गरीब परिवारों को लेकर हम राजनीति नहीं करते हैं. मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में वे नक्सलबाड़ी में कैंप लगाकर रहेगें और इलाकाई लोगों की समस्या जानने की कोशिश करेगें. स्थानीय लोगों ने भी मंत्री को इलाके की सड़क, बिजली व पेयजल आदि की समस्या सुलझाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement