24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्कर गिरफ्तार, 32 लाख का सोना बरामद

सिलीगुड़ी के सेवर रोड में केंद्रीय एजेंसी ने चलाया अभियान किसी सोना कारोबारी को देने की थी योजना चीन से भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाया गया सोना सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके से 1 किलो सोना बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई)ने सिलीगुड़ी थाना के सेवक रोड […]

सिलीगुड़ी के सेवर रोड में केंद्रीय एजेंसी ने चलाया अभियान
किसी सोना कारोबारी को देने की थी योजना
चीन से भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाया गया सोना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके से 1 किलो सोना बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई)ने सिलीगुड़ी थाना के सेवक रोड इलाके स्थित एक नर्सिंग होम के निकट यह अभियान चलाया.
डीआरआई को पहले से ही सोना तस्करी कि गुप्त सूचना थी. इस सिलसिले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार रात को यह अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सेवक रोड इलाके में छापेमारी की गई और कृष्ण कुमार गुप्ता नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से ही 1 किलो सोना बरामद हुआ है. सोने की बाजार कीमत करीब 32 लाख रूपये है.
आरोपी व्यक्ति अलीपुरद्वार जिले के जयगांव का रहने वाला है. सूत्रों ने आगे बताया है कि वह किसी को सिलीगुड़ी में सोना डिलीवरी करने के लिए आया था. लेकिन इसकी जानकारी पहले से ही डीआरआई को लग गई थी.
डीआरआई की एक टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था. जैसे ही वह जयगांव से सेवक रोड इलाके में पहुंचा उसे दबोच लिया गया. डीआरआई सूत्रों ने आगे बताया कि सोने को चीन से भूटान के रास्ते पहले जयगांव लाया गया. आरोपी व्यक्ति भूटान सीमा के निकट स्थित जयगांव का रहने वाला है.
पहले उसने चीन से सोने को भूटान मंगवाया. उसके बाद फुछलिंग होते हुए वह भारतीय सीमा क्षेत्र जयगांव आ गया. जयगांव में कई दिनों तक उसने सोना छिपाकर रखा था. सूत्रों ने आगे बताया है कि सिलीगुड़ी में किसी बड़े सोना कारोबारी को व सोना डिलीवरी देने वाला था. इससे पहले ही उसको दबोच लिया गया है
इधर इस मामले में सिलीगुड़ी के किस कुछ सोना व्यवसाइयों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. डीआरआई सूत्रों ने कहा है कि आरोपी व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी.
पूछताछ में वह उस शख्स का नाम बता सकता है जिसे सोना डिलीवरी करने के लिए आया था. उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में इससे पहले भी कई बार सोने की तस्करी की खबरें आ चुकी है. उसके बाद भी इस पर लगाम लगा पाना संभव नहीं हो सका है. पिछले 1 साल के दौरान सोने की तस्करी के कई मामले सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें