17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर शुरू हुआ जलढाका नदी का कटाव

नवनिर्मित बांध को भी पहुंच रहा नुकसान मयनागुड़ी : ब्लॉक क्षेत्र में जलढाका नदी का कटाव फिर से शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आशंका घर कर रही है. कटाव की रोकथाम को नवनिर्मित पत्थर के जाली वाले बांध भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले कई साल से जलढाका […]

नवनिर्मित बांध को भी पहुंच रहा नुकसान
मयनागुड़ी : ब्लॉक क्षेत्र में जलढाका नदी का कटाव फिर से शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आशंका घर कर रही है. कटाव की रोकथाम को नवनिर्मित पत्थर के जाली वाले बांध भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले कई साल से जलढाका नदी के कटाव के चलते मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत रामसाई और आमगुड़ी ग्राम पंचायत इलाके के काफी हिस्से नदी में समा गये थे.
उस दौरान करीब 25 परिवार बेघर होकर अन्यत्र जा चुके थे. इस संकट की खबर मीडिया में आने के बाद सिंचाई विभाग ने पिछले साल ही बांध निर्माण का काम शुरू कर दिया था. उसी दौरान खेमनपाड़ा का विस्तृत इलाका जलढाका नदी में समा गया था. अभी भी कुछ इलाकों में कटाव का कहर जारी है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगह नवनिर्मित बांध में दरार दिखाई पड़ रही है.
स्थानीय निवासी सैलेस राय, बबलू राय और दिनेश राय ने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले ही अगर यह हालत है तो बरसात के समय जो स्थिति होगी, उसकी हम कल्पना कर सकते हैं. इसलिए पहले से ही कटाव की रोकथाम के उपाय होने चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्थायी बांध में कई जगह बोल्डर खिसक गये हैं.
इस बारे में मयनागुड़ी की बीडीओ श्रेयसी घोष ने बताया कि उन्हें कटाव के बारे में जानकारी है. सिंचाई विभाग से बात कर वे मरम्मत का काम जल्द शुरू करवायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें