Advertisement
सिलीगुड़ी : सोशल साइट पर फैलायी जा रही अफवाह
सिलीगुड़ी : विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर एक खबर प्रसारित हो रही है. जिसमें इस बात का उल्लेख है कि अगर कोई विद्यार्थी 10वीं तथा 12वीं की परिक्षा में 75 तथा 85 प्रतिशत अंक से पास करता है तो उसे प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी एक योजना के तहत 10 हजार तथा 25 हजार रुपये की […]
सिलीगुड़ी : विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर एक खबर प्रसारित हो रही है. जिसमें इस बात का उल्लेख है कि अगर कोई विद्यार्थी 10वीं तथा 12वीं की परिक्षा में 75 तथा 85 प्रतिशत अंक से पास करता है तो उसे प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी एक योजना के तहत 10 हजार तथा 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी.
इतना ही नहीं बल्कि उस स्कॉलरशिप का फॉर्म नगर निगम के पास उपलब्ध होगा. जहां से विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन बुधवार को नगर निगम परिसर में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करके शिक्षा विभाग के एमएमआइसी शंकर घोष ने बताया कि इस योजना के संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. अथवा यह फेक खबर भी हो सकती है. इसलिए उन्होंने लोगों से अपवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री घोष ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से सोशल साइटों पर एक अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें ये कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एपीजे अब्दुल कलाम तथा अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक योजना चला रहे है. जिसके तहत 10 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार तथा 12 वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से पास करने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये का स्कॉलरशिप दिया जायेगा.
इतना ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राएं उस स्कॉलरशिप के लिए नगर निगम से फॉम लेकर आवेदन कर सकते है. लेकिन सोशल साइटों पर ये खबर फैलते ही अनेकों विद्यार्थियों ने उनके साथ संपर्क भी किया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के एमआसी ने पत्रकारों को आगे जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी सर्कुलर उनके पास नहीं आया है. इसमें विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर निगम के सचिव को जांच का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement