28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक दुर्घटना, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

सिलीगुड़ी : गाड़ी चलने के दौरान टायर फटने के कारण एक ट्रक महानंदा ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के बीच लटकने लगा. ट्रक चालक तथा खलासी बाल बाल बच गये. यह घटना शनिवार तड़के एयरभ्यू मोड़ स्थित महानंदा नदी ब्रिज पर घटी है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुबह तेज बारिश के दौरान […]

सिलीगुड़ी : गाड़ी चलने के दौरान टायर फटने के कारण एक ट्रक महानंदा ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के बीच लटकने लगा. ट्रक चालक तथा खलासी बाल बाल बच गये. यह घटना शनिवार तड़के एयरभ्यू मोड़ स्थित महानंदा नदी ब्रिज पर घटी है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुबह तेज बारिश के दौरान एक ट्रक हिलकार्ट रोड होते हुए दार्जिलिंग मोड़ की तरफ जा रहा था. उसी वक्त ट्रक का चक्का अचानक फट गया. जिससे ट्रक नियंत्रण खोकर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पुल पर लटक गया. इलाके में आफरा तफरी मच गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सूचित किया.
पुलिस मौके पर पहुंची तथा उस ट्रक को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला व ट्रक को अपने साथ थाने ले गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उनलोगों ने एक जोरदार आवाज सुनी. लोगों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ट्रक के ड्राइवर तथा खलासी वहां से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें