28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सचिव असीम घोष की हार से तृणमूल सन्न

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज इलाके में हुए अनेक विकास कार्यों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को जिला परिषद की कालियागंज सीट (18 नंबर) से पराजय का मुंह देखना पड़ा. उल्लेखनीय है कि इस सीट से तृणमूल के प्रत्याशी थे खुद पार्टी के राज्य सचिव असीम घोष. इस सीट से भाजपा को मिली जीत तृणमूल […]

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज इलाके में हुए अनेक विकास कार्यों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को जिला परिषद की कालियागंज सीट (18 नंबर) से पराजय का मुंह देखना पड़ा. उल्लेखनीय है कि इस सीट से तृणमूल के प्रत्याशी थे खुद पार्टी के राज्य सचिव असीम घोष. इस सीट से भाजपा को मिली जीत तृणमूल के लिए एक बड़ा झटका है.
वहीं तृणमूल का जिला नेतृत्व इस हार के पीछे के कारणों की समीक्षा में जुटा हुआ है. पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, असीम घोष की पराजय के पीछे पार्टी के ही कुछ लोग हो सकते हैं. इनके खिलाफ अगर पार्टी आलाकमान कार्रवाई नहीं करती है, तो यह आनेवाले समय में तृणमूल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
सूत्र के मुताबिक, तृणमूल के कालियागंज ब्लॉक अध्यक्ष दधिमोहन देवशर्मा ब्लॉक की सांगठनिक गतिविधियों के जिए जिम्मेदार थे. हालांकि कई लोगों का आरोप है कि इस दायित्व का उन्होंने ठीक से पालन नहीं किया. कई बार एक ही समूह के लोगों को बार-बार तृणमूल के झंडे के नीचे दिखाने की कोशिश की गयी, जिससे एक भ्रम की स्थिति बनी.
ब्लॉक के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गयी. इसके अलावा स्वयं असीम घोष का कुछ व्यवहार मतदाताओं को पसंद नहीं आया. जिस तरह के लोगों को साथ में लेकर वह सुरक्षा गार्ड के साथ प्रखंड क्षेत्र में दौरा कर रहे थे, उससे गलत संदेश गया है. बाहरी लोगों को ग्रामीण इलाकों में लाकर प्रचार करना और विरोधी दलों के प्रत्याशियों द्वारा परचा दाखिल करने में बाधा देना, इन स से भी गलत संदेश गया है. आम मतदाताओं ने इसको अच्छी नजर से नहीं देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें