Advertisement
चुनाव नतीजों के बाद डुआर्स में कई जगह संघर्ष
विभिन्न घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जलपाईगुड़ी : चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद भी राजनीतिक हिंसा का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात को धूपगुड़ी ब्लॉक के बारोघरिया ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा नेताओं पर मारपीट करने का आरोप लगा. जानकारी के मुताबिक, इस पंचायत के 15/155 नंबर बूथ पर तृणमूल प्रत्याशी निरती […]
विभिन्न घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
जलपाईगुड़ी : चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद भी राजनीतिक हिंसा का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात को धूपगुड़ी ब्लॉक के बारोघरिया ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा नेताओं पर मारपीट करने का आरोप लगा.
जानकारी के मुताबिक, इस पंचायत के 15/155 नंबर बूथ पर तृणमूल प्रत्याशी निरती राय को 16 वोट से पराजय मिली. मतगणना केंद्र से ही गांव लौटते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पराजित तृणमूल प्रत्याशी के घर में घुसकर हमला किया. इस हमले में निरती राय के पति रूपचाद राय के साथ मारपीट की गयी और घर के सामान में तोड़फोड़ की गयी.
रूपचाद राय ने इसकी लिखित शिकायत धूपगुड़ी थाने में दर्ज करायी है. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. भाजपा ने घटना में अपना हाथ होने से इन्कार किया है.
शुक्रवार रात को ही धूपगुड़ी की सालबाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत के दुरामारी इलाके में भी संघर्ष हुआ.यहां आरोप तृणमूल पर लगा है. तृणमूल प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर भाजपा समर्थकों के घर में घुसकर मारपीट की गयी. घटना में घायल हुए एक परिवार के तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने धूपगुड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. बानरहाट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
इधर, नागराकाटा ब्लॉक में भाजपा पर तृणमूल के लोगों पर हमला करने का आरोप लगा है. इसमें तृणमूल प्रत्याशी समेत नौ लोग घायल हुए हैं.
हालांकि भाजपा ने आरोप को अस्वीकार किया है. जानकारी के मुताबिक, चंपागुड़ी के थालझोरा बाजार में तृणमूल प्रत्याशी बिनीराम उरांव जीत के बाद जश्न मना रहा था, तभी कुछ भाजपा समर्थकों ने पथराव कर दिया. इस घटना में नौ लोग घायल हुए हैं. सभी का घर होप चाय बागान के साउना लाइन में है.
जलपाईगुड़ी के सदर ब्लॉक के दक्षिण बेरूबाड़ी के सातकुड़ा में सीपीएम, फारवर्ड ब्लॉक और कांग्रेस के दफ्तरों में तोड़फोड़ की गयी है. ऐसा करने का आरोप तृणमूल पर लगा है.
मालबाजार संवाददाता के अनुसार, माकपा के दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी है. माल प्रखंड अंतर्गत लाटागुड़ी ग्राम पंचायत में घटी इस घटना के लिये तृणमूल समर्थित समाज विरोधियों पर आरोप लगा है.
जानकारी अनुसार गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ समाज विरोधी लोगों ने माकपा के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर वहां रखे सामान समेत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर को भी उन्होंने क्षतिग्रस्त किया है. यह जानकारी माकपा के स्थानीय नेता मना विश्वास ने दी है.
वहीं, लाटागुड़ी में तृणमूल की नेत्री महुआ गोप ने उक्त आरोपों से इंकार करते हुए यह घटना माकपा के गुटीय विरोध का नतीजा है. उन्होंने बताया कि बीती रात लाटागुड़ी के पांडापाड़ा निवासी समाज विरोधियों ने वीरेन राय से मारपीट की है. यह सब माकपा की ही साजिश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement