मालबाजार : माल ब्लॉक के क्रांति में एक व्यक्ति का फांसी से लटका शव मिला. बुधवार भोर में क्रांति के झाड़ माझग्राम के उत्तर सरकार पाड़ा निवासी अबुल कलाम आजाद का शव उनके घर के बरामदे से मिला. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ साल पहले अबुल की पत्नी आमिना खातून पास के गांव के एक युवक से अवैध संबंध बन गया था. तभी से पति-पत्नी में झगड़ा लगा रहता था. दो साल पहले अबुल ने जान से मारे जाने की कोशिश की शिकायत भी क्रांति पुलिस चौकी में दर्ज करायी थी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अबुल की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अबुल की हत्या की और उसका शव लटका दिया. हालांकि अबुल की पत्नी ने आरोप को अस्वीकार किया है. इसके बावजूद ग्रामीणों ने आमिना खातून को पेड़ से बांधकर पीटा. चार घंटे बाद भी पुलिस के न पहुंचने से ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. इस दौरान महिला को पीटते-पीटते अर्द्धनग्न कर दिया गया. इसके बाद समाजसेवी करीमुल हक ने मौके पर पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश की. उत्तेजित भीड़ ने आमिना की बड़ी बेटी को भी पीटा. उसनके पास के घर में जाकर शरण ली. बाद में क्रांति पुलिस ने आमिना को किसी तरह बचाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इलाके में हालात पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए पुलिस बिठा दी गयी है.