Advertisement
कूचबिहार जिले में 50 बूथों पर पुनर्मतदान, दिनहाटा महकमा के 25 बूथ भी शामिल
कूचबिहार : पंचायत चुनाव के दौरान दिनहाटा में फैले अव्यवस्था व आतंक को देखते हुए कूचबिहार जिले में 50 बूथों पर पुन: मतदान हो रहा है. इनमें दिनहाटा 1 व 2 नंबर ब्लॉक शामिल है. वहीं बुधवार सुबह से दिनहाटा महकमा के 25 बूथों में पुन: मतदान हो रहा है. प्रशासन सूत्रों से पता चला […]
कूचबिहार : पंचायत चुनाव के दौरान दिनहाटा में फैले अव्यवस्था व आतंक को देखते हुए कूचबिहार जिले में 50 बूथों पर पुन: मतदान हो रहा है. इनमें दिनहाटा 1 व 2 नंबर ब्लॉक शामिल है. वहीं बुधवार सुबह से दिनहाटा महकमा के 25 बूथों में पुन: मतदान हो रहा है. प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि बुधवार सुबह दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के 23 बूथों एवं दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के 2 बूथों में मतदान होगा. इसे लेकर शासन प्रशासन की तैयारी भी जोरों पर चल रही है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को चुनाव के दौरान कहीं गोलियां चली तो कहीं बमबारी हुई. दिनभर ऐसी स्थिति दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के विभिन्न गांव में बनी रही. विभिन्न बूथों में रह रह कर बैलट बॉक्स की लूट, मारपीट व संघर्ष में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए है. 15 को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गड़बड़ी को देखते हुए चुनाव आयोग ने पुन: मतदान कराने का निर्देश दिया है. प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के मुंसिरहाट सादेकिया हाइ मदरसा के दो बूथ, महेश्वर पंचम परिकल्पना प्राथमिक स्कूल के एक बूथ के साथ कई बूथ शामिल है. जबकि दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट के 2 बूथ के साथ कूचबिहार जिले के 50 बूथो में पुन: मतदान होने जा रहा है. इसके लिए चुनाव कर्मी मंगलवार शाम से ही अपने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement