बिन्नागुड़ी : बिन्नागुड़ी अंचल के 23 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. राज्य में जहां कई जगहों पर हिंसा व आगजनी की घटनाएं घटी, वहीं बिन्नागुड़ी अंचल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव एक मिशाल है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्नागुड़ी अंच में कुल 23 ग्राम पंचायत सदस्य, तीन पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के एक उम्मीदवार के लिए मतदान हुआ.
सुबह से भारी बारिश के कारण लोगों को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी भारी संख्या में मतदाता बूथों पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़े देखे गए. दोपहर 12:00 बजे के बाद बारिश थम गई और देर शाम तक मतदान सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा. इस दौरान वे एक-दूसरे से बातें भी करते देखे गए. एक साथ सभी उम्मीदवारों ने तस्वीरें भी खिंचवाई. बिन्नागुड़ी अंचल में कुल 23 पंचायत सदस्य खड़े हुए हैं, जिनमें 17 चाय बागानों से हैं व एक शेरपा बाजार से हैं. पांच सीटें बिनागुड़ी बाजार की हैं. चाय बागानों में बीजेपी और टीएमसी में कड़ी टक्कर देखने को मिला. वहीं बाजार में कांग्रेस, टीएमसी व बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. कुछ सीटों पर वामफ्रंट द्वारा भी उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी.