Advertisement
हिंसा व तोड़फोड़ के बीच मतदान संपन्न
दिनहाटा : पंचायत चुनाव के दौरान इस बार दिनहाटा में सत्तासीन दल के दो विरोधी गुटों के बीच मारपीट, आगजनी के अलावा बूथ लूटने की घटना घटी है. मतदान के अंतिम दौर तक दिनहाटा महकमा में 53 फीसदी मतदान की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो सकी. उल्लेखनीय है कि पिछले […]
दिनहाटा : पंचायत चुनाव के दौरान इस बार दिनहाटा में सत्तासीन दल के दो विरोधी गुटों के बीच मारपीट, आगजनी के अलावा बूथ लूटने की घटना घटी है. मतदान के अंतिम दौर तक दिनहाटा महकमा में 53 फीसदी मतदान की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो सकी. उल्लेखनीय है कि पिछले दस पंद्रह दिनों से तृणमूल कांग्रेस के मूल संगठन के साथ तृणमूल युवा कांग्रेस के समर्थकों और उनके प्रत्याशियों के बीच झड़प और तोड़फोड़ की घटनाएं घटती रही हैं.
वहीं, मतदान के दिन भी बूथों के कब्जे और लूटपाट की घटनाएं घटी. हिंसा के बीच एक पुलिसकर्मी समेत 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है. दिनहाटा महकमा अस्पताल में 10-11 कार्यकर्ता भर्ती हैं. हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित इलाके रहे दिनहाटा एक नंबर प्रखंड के अलावा गीतालदह, मुंशीरहाट, पुटीमारी एक, दिनहाटा विलेज एक नंबर इलाके.
जानकारी अनुसार मुंशीरहाट के पंचम प्लान प्राइमरी स्कूल में तनाव को देखते हुए चुनावकर्मियों ने जान बचाने के लिये दिनहाटा के डीसीआरसी में शरण ली. इनके अलावा दिनहाटा महकमा के सालमारा और अन्य अंचलों से भी हिंसा व लूटपाट की खबर है. सिताई ब्लॉक में सुबह से विभिन्न बूथों में छप्पा वोट के आरोप लगे हैं. इस दिन की झड़प में जख्मी लोगों में गीतालदह युवा तृणमूल के सलाहकार मो. सैकत खंदकार, मिजानुर रहमान व अन्य भर्ती हैं.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के पुटीमारी एक नंबर अंचल के वर्तमान उपप्रधान साबेदुल इस्लाम महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. सबसे भयावह हालात गीतालदह के हैं. बीती रात से ही गोलीबारी और बमबाजी से सीमावर्ती इलाका थर्राता रहा है. भय के मारे बहुत से वोटर मतदान के लिये निकले ही नहीं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों को आवंटित राशि को लेकर तृणमूल के दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ हैं. चुनाव के पहले से नेताओं के उकसावेमूलक बयानों के चलते यह अशांति है.
उधर, कूचबिहार महकमा के विभिन्न स्थानों के आवा तूफानगंज और मेखलीगंज में मतदान को लेकर अशांति व हिंसा की खबर है. कूचबिहार के तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद सीट के प्रत्याशी अब्दुल जलिल अहमद पर हाड़ीडांगा के एक बूथ में घुसकर निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंटों को बाहर निकालने का आरोप है. मंत्री रवींद्रनाथ घोष पर भी तूफानगंज के नाटाबाड़ी के एक बूथ में एक भाजपा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप है.
बम विस्फोट से एक तृणमूल कार्यकर्ता घायल
कूचबिहार. मतदान चलने के दौरान बम विस्फोट से एक तृणमूल कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गया. सोमवार सुबह 10.30 बजे यह घटना दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के नयारहाट इलाके में घटी है. उसके पूरे शरीर में चोटें आयीं है. उसे नाजुक हालत में नयारहाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम जहरुल हक (50) है. विरोधियों का दावा है कि तृणमूल कार्यकर्ता घर पर बम बनाते समय घायल हुआ है. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप को खारिज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement