Advertisement
गठबंधन की महिला प्रत्याशी पर धारदार हथियार से हमला
सिर व बांये हाथ में गहरी चोट, मालदा मेडिकल में भर्ती मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के बलातुली गांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गठबंधन महिला प्रत्याशी की पिटाई कर घायल कर दिया. पीड़िता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले को लेकर मालदा थाने में दो […]
सिर व बांये हाथ में गहरी चोट, मालदा मेडिकल में भर्ती
मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के बलातुली गांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गठबंधन महिला प्रत्याशी की पिटाई कर घायल कर दिया. पीड़िता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले को लेकर मालदा थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़िता प्रत्याशी मर्जिना बीबी (44) सीपीएम की ओर से ग्राम पंचायत सीट पर चुनाव लड़ रही है. परिवार के सदस्य राजीव शेख का आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मर्जीना बीबी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद देर रात घर लौट रही थी.
घर के पास दो तृणमूल कार्यकर्ता हजिबुल्ला शेख व जुलफिकर शेख ने तेज हथियार से उनपर वार कर दिया. मर्जीना बीबी के सिर व बांये हाथ में गंभीर चोटें आयीं है. उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसी रात दोनों के खिलाफ मालदा थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.मालदा थाना पुलिस ने बताया कि आरोप के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. आरोपियों को इलाके में खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement