Advertisement
बच्चों को तराशने के लिए शिक्षकों की क्लास, तालीमरोटरी क्लब ने लगायी अनोखी पाठशाला
सिलीगुड़ी : विश्व भर के बच्चों में बहतरीन शिक्षा का अलख जगाने की जो मुहिम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ने छेड़ी है वह लगातार जारी है. इस मुहिम को जारी रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल ने शनिवार को शहर के 10 नंबर वार्ड के आदर्शपल्ली स्थित विद्या भारती भूबन मोहन […]
सिलीगुड़ी : विश्व भर के बच्चों में बहतरीन शिक्षा का अलख जगाने की जो मुहिम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ने छेड़ी है वह लगातार जारी है. इस मुहिम को जारी रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल ने शनिवार को शहर के 10 नंबर वार्ड के आदर्शपल्ली स्थित विद्या भारती भूबन मोहन विद्या मंदिर प्राथमिक स्कूल में अनोखी पाठशाला लगायी.
इस के तहत बच्चों को बेहतर तरीके से तराशने के लिए कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनोखी तालिम दी गयी. इस दौरान कई विशेषज्ञों ने अपना वर्षों का तजुर्बा सबों के साथ साझा किया. बतौर वक्ता मौजूद रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट सहायक गवर्नर सह एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल सुनील ठाकुर ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया कि पढ़ायी में कमजोर बच्चों को तालिम देने के दौरान डांटना-फटकारना, मारना-पीटना, धूप में खड़ा करना या फिर अन्य तरह से दंडित करना कतयी उचित नहीं है.
इससे बच्चों की मानसिकता पर गलत प्रभाव पड़ता है और बच्चे हीन भावना से ग्रस्त होने लगते हैं. बच्चों को अनुशासित करने के लिए भी उन्हीं के तरीके से पेश आने की जरुरत है. कई विषयों के क्लास के दौरान कुछ बच्चे बोर होने लगते हैं. ऐसे समय में शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों की मानसिकता को समझने की जरुरत है. इस दौरान बच्चों के साथ शिक्षकों को मनोरंजन करना चाहिए. साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को क्लास में ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल भी करना चाहिए और केवल एक जगह बैठ कर नहीं बल्कि पूरे क्लास में घूम-घूमकर तालिम देना चाहिए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट व शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए हर रोज अलग से एक घंटे के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए.
इसके लिए बकायदा विशेषज्ञ रखने का भी प्रावधान है. लेकिन अधिकांश स्कूल इन कानूनों का पालन नहीं कर रहे. इस मौके पर मौजूद विशिष्ठ वक्ता पत्रकार सत्य प्रकाश चौधरी, पत्रकार विपिन राय व विद्या भारती स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम कुमार मजूमदार ने भी अपना तजुर्बा शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ शेयर किया. श्री चौधरी ने ज्ञान और कौशल (स्किल) विकास पर अपना वक्तव्य रखा. इस अनोखे पाठशाला में शिरकत करनेवाले सभी 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को रोटरी क्लब की ओर से प्रशस्ति-पत्र व उपहार देकर सम्मानित भी किया गया. इस पाठशाला का कुशल संचालन क्लब के अध्यक्ष अमित मारोदिया, सचिव प्रेम अग्रवाल,रजत अग्रवाल, अभिषेक गोयल, घनश्याम अग्रवाल, सुमित गुप्ता, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, महिला कार्यकर्ता उमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल समेत अन्य सभी युवा समाजसेवियों की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement