Advertisement
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
महिला यात्रियों व मंडल की महिला रेलकर्मियों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगायी गयी. हावड़ा स्टेशन में पांच स्थानों पर इस मशीन को लगाया गया है. इसके साथ ही पूर्व रेलवे मुख्यालय […]
महिला यात्रियों व मंडल की महिला रेलकर्मियों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगायी गयी. हावड़ा स्टेशन में पांच स्थानों पर इस मशीन को लगाया गया है. इसके साथ ही पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस और सियालदह स्टेशन पर भी इस तरह की मशीन पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष की पहल पर लगवायी गयी.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह के पैड को रेलवे स्टेशनों पर प्राप्त करने और उसके डिस्पोजल की काफी समस्या होती थी, लेकिन हावड़ा स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के लग जाने से महिला यात्रियों के साथ हावड़ा स्टेशन पर कार्यकरने वाली महिलाओं को भी काफी लाभ होगा. इसके लिए पांच रुपये प्रति पैड शुल्क लगेगा. इस्तेमाल हुए पैडों के डिस्पोजल के लिए स्टेशन के पांच स्थानों पर मशीन लगायी गयी है. कम कीमत पर पैड उपलब्ध कराने व मशीनों की देखरेख के लिए रेलवे ने एक एनजीओ से करार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement