Advertisement
रवींद्र संगीत से दिनभर गुंजायमान रहा सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी : कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर बुधवार को सिलीगुड़ी शहर विभिन्न आयोजनों के उल्लास में डूबा रहा. दिनभर रवींद्र संगीत गुंजायमान रहा. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, राजनैतिक पार्टियों, क्लबों, संगठनों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी पूरे दिन जारी रहा. सिलीगुड़ी नगर निगम की […]
सिलीगुड़ी : कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर बुधवार को सिलीगुड़ी शहर विभिन्न आयोजनों के उल्लास में डूबा रहा. दिनभर रवींद्र संगीत गुंजायमान रहा. विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूलों, राजनैतिक पार्टियों, क्लबों, संगठनों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी पूरे दिन जारी रहा.
सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बाघाजतीन पार्क स्थित रवींद्र मंच में में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन महतो, शिक्षा, खेल व संस्कृति विभाग के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष आदि ने मंच के सामने स्थित गुरुदेव के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके सद्गुणों व विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया. साथ ही रवींद्र संगीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान युवतियों व स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य-गीत पेश किया.
सिलीगुड़ी नेताजी हाइस्कूल : शहर के रवींद्रनगर स्थित सिलीगुड़ी नेताजी हाइस्कूल में जयंती समारोह का शुरुआत बतौर अतिथि पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. इस दौरान श्री देव, सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोध दल के नेता रंजन सरकार व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने गुरुदेव के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरु प्रणाम किया. इस दौरान श्री देव ने बच्चों को गुरुदेव के जीवन से रु-ब-रु कराया. साथ ही उनके सात्विक व आदर्श जीवन का बच्चों को पाठ पढ़ाया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रवींद्र संगीत के साथ नाच-गानों व नाटक के माध्यमों से जयंती उत्सव मनाया.
एचबी विद्यापीठ : शहर के खालपाड़ा के एसपी मुखर्जी रोड स्थित एसबी विद्यापीठ में रवींद्र जयंती धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. बच्चों से रवींद्र नाथ टैगोर के जीवनी पर आधारित प्रश्न पूछे गये. स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन के अनछुये पहलुओं को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रदर्शन कर विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रभारी संजय टेबड़ीवाल तथा प्रचार्य अर्चना शर्मा भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में प्रचार्य अर्चना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान मंच संचालन शिक्षिका सम्प्रीति भवाल ने किया.
थैलेसीमिया व विकलांग सेवा केंद्र : उत्तर बंग थैलेसेमिया व विकलांग (प्रतिवंदी) सेवा संस्था ने हर साल की तरह इस बार भी 25 वैशाख यानी 9 मई को विश्व-कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 158वीं जयंती मनायी गयी. भारत के प्रथम साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले कवि-गुरु की जयंती के उपलक्ष में सुबह 9 : 30 बजे शहर के बाघाजतिन पार्क स्थित रवींद्र मंच के सामने स्थित रवींद्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. सबसे पहले माल्यार्पण विमलकृष्ण बनिक ने किया जिसके बाद शंकर बसाक, भजन साहा, बालेश्वर रजक, ऐशी चौधरी, पम्पा चौधरी, स्मिता मित्र, अनुष्का चक्रवर्ती, अपर्णा घोष चक्रवर्ती के अलावा थैलेसीमिया पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. बाद में वरिष्ठ शिक्षाविद सुकुमार भादुड़ी, शिक्षक सेंट जोसेफ स्कूल माटीगाड़ा ने कवि-गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला.
वसुंधरा आवासन: सिलीगुड़ी के समीप सालबाड़ी संलग्न वसुंधरा आवासन में सुबह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. रवींद्रनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. दिनभर रवींद्र संगीत व नृत्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. रंगारंग कार्यक्रम के साथ खाने पीने का भी इंतजाम था. दिन चढ़ने के साथ साथ कार्यक्रम में लोगों की भीड़ बढ़ती रही.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद : छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिलीगुड़ी यूनिट की ओर से भी स्थानीय रवींद्र मंच में गुरुदेव की जयंती मनायी गयी. गुरुदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी के सह विभाग प्रमुख त्रिदीप साहा ने गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके आदर्श-नीतियों व सद्विचारों को पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य गणेश कांति ने कहा कि गुरुदेव ही एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने रवींद्र संगीत को केवल बंगाल या देश में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में ख्याति पहुंचायी. इस मौके पर विभागीय संयोजक चंदन राउत, जिला प्रमुख दीपंकर चक्रवर्ती, संगठन प्रचारक अनुप भदानी, राहुल गुप्ता, सुरजीत सरकार, रूपेश साह समेत बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने शिरकत की.
मोदी पब्लिक स्कूल : मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी गुरुदेव की 157वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाया. इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने गुरुदेव के तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन व श्रद्धा सुमन अर्पण कर गुरु प्रणाम किया. साथ ही रवींद्र संगीत पर नाच-गान व राष्ट्र गान के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement