28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में दो लोगों की हुई हत्या

मालदा : राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है. कांग्रेस नेताओं की एक टीम पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेताओं की अगुवाई जिलाध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर कर रही थी. […]

मालदा : राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है. कांग्रेस नेताओं की एक टीम पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस नेताओं की अगुवाई जिलाध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर कर रही थी. इस मौके पर सांसद अबू हासेम खान चौधरी, विधायक इशा खान चौधरी और पार्टी के जिला सचिव हेमंत शर्मा आदि उपस्थित थे. मौसम नूर का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों मालदा का रतुआ इलाका राजनीतिक संघर्ष से अशांत है.
इसी महीने पांच तारीख को रतुआ दो ब्लॉक के कुमारगंज गांव में एक तृणमूल समर्थक नयन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप तृणमूल ने कांग्रेस पर लगाया है. इससे एक दिन पहले ही रतुआ एक ब्लॉक के झगड़ापाथर गांव में बदमाशों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया था. बमबाजी में नौ कांग्रेस समर्थक घायल हो गये थे.
जिसमें से पंचा मुसहर नामक एक कांग्रेस समर्थक की इलाज के दौरान मालदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. कांग्रेस ने इस हमले का आरोप तृणमूल पर लगाया. एक ही इलाके में दो-दो राजनीतिक हत्याओं की घटना के बाद से पूरा इलाका अशांत है. कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच लगातार हिंसक संघर्ष की घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस ने इसके लिए तृणमूल पर निशाना साधा है.
मौसम नूर का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग लगातार कांग्रेस समर्थकों पर हमला कर रहे हैं. जिस तृणमूल समर्थक की मौत हुई है, उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. उसके बाद भी कांग्रेसी तृणमूल के निशाने पर हैं. पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उलटे कांग्रेस समर्थकों को ही झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. इन्हीं तमाम बातों को लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें