सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) चौकी की पुलिस ने एक चाय बगान से चोरी हुए लाखों रुपये के सामानों से लदे एक वाहन बोलेरो पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 73 सी/1533) को बिहार के किशनगंज से जब्त किया है .
इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्य चोर गिरोह से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारों की शिनाख्त सिलीगुड़ी के शांतिनगर निवासी विष्णु मंडल, स्थानीय डीएस कालोनी निवासी लोकेश कांति के रूप में हुई है. वहीं अन्य तीन सुजीत दास, गणोश पाल व गोविंद पाल, बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है .
ओसी अनिरवन भट्टाचार्य ने बताया कि सिलीगुड़ी क्षेत्र के एक चाय बगान में उपयोग में आने वाले मोटर पार्ट्स से लदा एक वाहन सिलीगुड़ी के शांतिनगर स्थित चालक के घर के सामने से 26 अप्रैल की रात को चोरी हो गई थी. बगान मालिक राहुल अग्रवाल ने एनजेपी पुलिस चौकी में चोरी का एक मामला दर्ज कराया.
मामले की तहकीकात के दौरान पहले विष्णु मंडल व लोकेश कांति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया एवं इन दोनों के निशानदेही पर ही किशनगंज से सामान लदे वाहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा सका. श्री भट्टाचार्य ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरी के सामानों की कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये बतायी है.