सिलीगुड़ी : सोमवार देर रात एकबार फिर सिलीगुड़ी में तेंदुए के देखेजाने की खबर फैल गयी. कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में एक तेंदुआ निकल आया था. उसके बाद से पूरे इलाके में खलबली मच गयी थी. तेंदुए पकड़ने के लिए वन विभाग तथा पुलिस की एक पूरी टीम दो दिनों तक लगी रही थी.
लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी. तेंदुए को पकड़ने के लिये सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना अंतर्गत एक मॉल के निकट आसपास के इलाके में पिंजरा भी लगाया गया था. लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी. तब वन विभाग के अधिकारियों का दावा था कि तेंदुआ वापस जंगल की ओर लौट गया है. इस बीच सोमवार की रात करीब 9 बजे के आसपास कुछ लोगों ने तेंदुए को देखे जाने का दावा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ उसी गोदाम से निकला जिस गोदाम में पहले देखा गया था.
कुछ लोग तेंदुए के एतिसाल इलाके में भी देखने का दावा कर रहे थे. हालांकि तेंदुआ वास्तविक रूप से कहां निकला इस बारे में कोई कुछ साफ नहीं कह पा रहा है. हालांकि खबर फैलने के साथ ही बैकुंठपुर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के अलावे भक्तिनगर थाने की पुलिस वापस हरकत में आ गयी.
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए को आज वापस चेकपोस्ट के नजदीक एक शॉपिंग मॉल के विपरीत गोदाम के आस-पास देखा गया. वैसे भी वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए बीते चार रोज से उसी इलाके में पिंजरे के साथ डेरा डाले हुए है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है जो लोग देखने का दावा कर रहे हैं,वह तथ्यों को बताने के लिए सामने आयें. वन विभाग ने यह भी माना है कि इस प्रकार की अफवाह होने की भी संभावना है.