Advertisement
पश्चिम धनतला रणक्षेत्र में तब्दील, छह लोग जख्मी
भाजपा के तीन कार्यकर्ता सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती, एक की हालत नाजुक सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है. साथ ही इस दौरान राजनैतिक पार्टियों के बीच हिंसक झड़पें भी अब आम हो गयी हैं. इसी के तहत सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम-फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के […]
भाजपा के तीन कार्यकर्ता सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती, एक की हालत नाजुक
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है. साथ ही इस दौरान राजनैतिक पार्टियों के बीच हिंसक झड़पें भी अब आम हो गयी हैं.
इसी के तहत सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम-फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के पश्चिम धनतला में रविवार की देर रात को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया और देखते-ही-देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस हिंसक संघर्ष में दोनों ओर से छह कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की खबर है.
इनमें भाजपा के तीन जख्मी कार्यकर्ता शैलू सरकार, प्रदीप दास व शिवेन सिकदार को लहूलूहान अवस्था में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें प्रदीप दास की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने तीन कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की खबर है. लेकिन कौन कार्यकर्ता जख्मी है और कहां भर्ती है, इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक तृणमूल का कोई भी नेता-कार्यकर्ता नहीं कर पा रहा है.
सूचना पाकर एनजेपी थाना के इंस्पेक्टर अनिर्वाण भट्टाचार्य के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पूरे ताम-झाम के साथ मौके पर पहुंच गयी और तनाव पूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और हरेक गतिविधि पर नजर रखे हुए है.
भाजपा के फूलबाड़ी मंडल के वरिष्ठ नेता विधान मंडल का कहना है कि हर रोज की तरह तकरीबन शाम सात-साढ़े सात बजे पश्चिम धनतोला की उम्मीदवार मामनी दास अपने कार्यकर्ता व समर्थकों को साथ लेकर चुनाव प्रचार कर रही थी.
इस दौरान उनके साथ भारी तादाद में ग्रामीण साथ में थे और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे. यह देख तृणमूल बौखला उठी और कथित गुंडावाहिनी लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से भाजपा कार्यकर्ताओं पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान भाजपा के तीन कार्यकर्ता जख्मी हो गये. तीनों को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भाजपा उम्मीदवार मामनी दास ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल द्वारा हमले किये जाने की सूचना एनजेपी पुलिस को बार-बार दी गयी, लेकिन पुलिस जानबूझ कर काफी देरी से मौके पर पहुंची. उनका कहना है कि वह तृणमूल के आतंक व हिंसात्मक रवैये और पुलिस की ज्यादती व धांधली से कतई डरनेवाली नहीं. मौका पड़ने पर तृणमूल और पुलिस को उनके ही लहजे में वह करारा जवाब देगी. वहीं, तृणमूल उम्मीदवार मोहम्मद रफीक ने उल्टा भाजपा द्वारा उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.
तृणमूल के दो नंबर अंचल कमेटी के अध्यक्ष दिलीप राय ने भी उल्टा भाजपा पर ही आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की यह गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हालांकि खबर लिखें जाने तक एनजेपी थाना में दोनों ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध कोई मामला दायर नहीं हुआ. इसके बावजूद पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement