27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : पांच साल से शिशु शिक्षा केंद्र की छत नहीं

राजाडांगा ग्राम पंचायत के तहत उत्तर चेंगमारी एसएसके बदहाल मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत राजाडांगा ग्राम पंचायत के तहत उत्तर चेंगमारी शिशु शिक्षा केन्द्र बदहाल है. केन्द्र के कमरों में पानी भरा रहता है. पिछले पांच साल से स्कूल के कमरे का छप्पर नदारद है. आंधी में छप्पर उड़ गया था. तब से उसकी आजतक […]

राजाडांगा ग्राम पंचायत के तहत उत्तर चेंगमारी एसएसके बदहाल
मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत राजाडांगा ग्राम पंचायत के तहत उत्तर चेंगमारी शिशु शिक्षा केन्द्र बदहाल है. केन्द्र के कमरों में पानी भरा रहता है. पिछले पांच साल से स्कूल के कमरे का छप्पर नदारद है. आंधी में छप्पर उड़ गया था.
तब से उसकी आजतक मरम्मत नहीं हो सकी है. केन्द्र के कमरों में से तीन कमरे खुली अवस्था में ही रहते हैं. प्रशासन के समक्ष इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर शिशु शिक्षा केन्द्र का सहायिकाओं ने कमरों की जल्द मरम्मत की मांग की है.
उत्तर चेंगमारी शिशु शिक्षा केन्द्र में दो सहायिकाएं और 72 विद्यार्थी हैं. कमरों की बदहाली के चलते सहायिकाओं को बरामदे में क्लास करनी पड़ती है.
केन्द्र की सहायिका रूपाली लकड़ा और शिखा घोष ने बताया कि बरसात के समय कमरों में पानी भर जाता है. हाल ही में आयी आंधी में कमरे का छप्पड़ उड़ गया था. दीवार से पानी रिसता है. कमरों की टूटी-फूटी हालत है. बरसात का मौसम आने वाला है. अगर समय रहते कमरों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो बरसात के समय काफी परेशानी हो सकती है.
इस बारे में ग्राम पंचायत को बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान रमेश खड़िया ने बताया कि समस्या के बारे में मुझे जानकारी है.
इस बारे में शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराया गया है. वहीं जिला परिषद के सदस्य मिंटू राय ने बताया कि विभाग को केन्द्र के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं माल प्रखंड के बीडीओ भूषण शेरपा ने केंद्र का निरीक्षण कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें