सिलीगुड़ी : शहर में प्रवेश करनेवाला तेंदुआ संभवत: जगंल लौट गया है. फिर भी एहतियात के तौर पर वन विभाग ने वेगा सर्कल मॉल के विपरीत सालूगाड़ा जंगल इलाके में एक पिंजरा लगाया गया है. गुरुवार को उत्तर बंगाल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त व बैकुंठपुर की डीएफओ उमा रानी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट से लेकर पूरा सालूगाड़ा रेंज खंगाला गया.
Advertisement
हाथ नहीं आया तेंदुआ जंगल लौटने का अनुमान
सिलीगुड़ी : शहर में प्रवेश करनेवाला तेंदुआ संभवत: जगंल लौट गया है. फिर भी एहतियात के तौर पर वन विभाग ने वेगा सर्कल मॉल के विपरीत सालूगाड़ा जंगल इलाके में एक पिंजरा लगाया गया है. गुरुवार को उत्तर बंगाल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त व बैकुंठपुर की डीएफओ उमा रानी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी […]
बुधवार रात सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित सेवक रोड के ढाई माइल बस्ती इलाके में तेंदुए का आतंक फैल गया. कई लोगों ने इलाके में तेंदुए को विचरण करते हुए देखा. शहरी इलाके में तेंदुए के प्रवेश की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. जानकारी मिलते ही डीएफओ उमा रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. भक्तिनगर थाने की पुलिस ने भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की. वन विभाग ने लोगों को सतर्क करने के लिए चेकपोस्ट से लेकर आसपास के वनबस्ती इलाके में माइकिंग करवायी. सर्च लाइट का इस्तेमाल करके तेंदुए की खोज शुरू की गयी. लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग तेंदुए की गतिविधि पर निगरानी रख रख रहा था. उसे पकड़ने के लिए जाल और बेहोशीवाली गोली के साथ वन कर्मचारी गश्त पर थे. लेकिन रात के समय तेंदुए पर बेहोशी की गोली दागना काफी मुश्किल था.
बुधवार रात बीतने के बाद गुरुवार की सुबह उत्तर बंगाल टास्क फोर्स को बुलाया गया. टास्क फोर्स प्रमुख संजय दत्त अपनी पूरी टीम के साथ सालूगाड़ा रेंज में तेंदुए की खोज में उतरे. डीएफओ उमा रानी के निर्देशन में बुधवार को दिन के 12 बजे तक तेंदुए की तलाश की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रात में ही तेंदुए के जंगल लौटने की संभावना वन विभाग ने जतायी है.
डीएफओ उमा रानी ने बताया कि अब तक के सर्च ऑपरेशन में तेंदुए का पता नहीं चला है. बम आदि भी फोड़े गये लेकिन तेंदुए की हरकत सामने नहीं आयी. रात से ही सर्च अभियान की वजह से उसके जंगल लौटने की भी संभावना है. हालांकि एक पिंजरा लगाया गया है. वन विभाग लगातार इलाके पर नजर बनाये हुए है.
पिछले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है. हाल ही में बागडोगरा थाना अंतर्गत सिमुलबाड़ी चाय बागान इलाके में तेंदुए को देखा गया था. इसके कुछ दिन पहले 9 अप्रैल को सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी स्थित मेरीव्यू चाय बागान में एक तेंदुए का शव बरामद हुआ था. वन विभाग का कहना था कि मरी हुई एक गाय का मांस खाने को लेकर दो तेदुओं के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें से एक की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement