Advertisement
तृणमूल और गठबंधन के 12 समर्थक घायल
हेमताबाद : चुनाव प्रचार को लेकर हेमताबाद ब्लॉक की नउदा ग्राम पंचायत का रामपुर इलाका सुलग उठा है. मंगलवार रात को रामपुर में कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन के ग्राम पंचायत प्रत्याशी फकरूल इसलाम के इलाके में प्रचार करने आये तृणमूल कार्यकर्ताओं से गठबंधन कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हुए […]
हेमताबाद : चुनाव प्रचार को लेकर हेमताबाद ब्लॉक की नउदा ग्राम पंचायत का रामपुर इलाका सुलग उठा है. मंगलवार रात को रामपुर में कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन के ग्राम पंचायत प्रत्याशी फकरूल इसलाम के इलाके में प्रचार करने आये तृणमूल कार्यकर्ताओं से गठबंधन कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हुए हैं. फकरूल इस्लाम के भी घायल होने की खबर है. घायलों को हेमताबाद स्वास्थ्य केंद्र और रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात को ही हेमताबाद थाने से बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
प्रचार करने निकले भाजपा समर्थक का कान काटा
दालखोला : उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला थाने की रानीगंज ग्राम पंचायत के हाररा मोड़ इलाके में भाजपा का प्रचार करने पर एक व्यक्ति का कान काट लेने का आरोप तृणमल कांग्रेस पर लगा है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमले का शिकार अपूर्व सोरेन भाजपा प्रत्याशी बाहा किस्कू का प्रचार करने गया था. भाजपा का आरोप है कि प्रचार कार्य के दौरान ही उस पर तृणमूल के लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में अपूर्व सोरेन का कान कट गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने फौरन ही उसे रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अपूर्व सोरेन की स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है. उत्तर दिनाजपपुर जिला भाजपा के सचिव निखिल सरकार ने बताया कि तृणमूल के पांव तले की जमीन खिसक गयी है इसलिए वह आतंका का सहारा ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement