Advertisement
जलपाईगुड़ी : भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प
जलपाईगुड़ी : तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर जाने के रास्ते बंद करने को लेकर भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी. घटना धूपगुड़ी ब्लॉक के झाड़ आलता 2 नंबर ग्राम पंचायत के दक्षिण खुट्टीमारी इलाके में घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी भी दोनों पक्षों के फेंके गये पत्थर से घायल […]
जलपाईगुड़ी : तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर जाने के रास्ते बंद करने को लेकर भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी. घटना धूपगुड़ी ब्लॉक के झाड़ आलता 2 नंबर ग्राम पंचायत के दक्षिण खुट्टीमारी इलाके में घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी भी दोनों पक्षों के फेंके गये पत्थर से घायल हो गये है. पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाये गये.
छह पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आयी है. उन्हें जलपाईगुड़ी में जांच करवाने की सलाह दी गयी है. उसी रात इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. जानकारी मिली है कि भाजपा कार्यकर्ता भगीरथ राय के घर के पास हितेन राय सहित तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं का घर है. भगीरथ राय के घर के सामने से होकर ही उनलोगों को घर जाना पड़ता है.
आरोप है कि रविवार रात भाजपा के लोगों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर जाने के रास्ते पर बांस बांधकर रास्ता बंद कर दिया. रास्ता खोलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद व हाथापायी शुरू हो गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पर भी पत्थर फेंके जाने लगे. घटना में पुलिस की गाड़ी में पत्थर बरसाये गये. इसमें छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी रंजीत राय, मिंटु राय व नरेश राय को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. दोनों पक्षों के दर्ज शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है. दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल सचिव राजेश सिंह ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं के प्रचार पर निकलते ही भाजपा योजनाबद्ध तरीके से हमले कर रही है. खुट्टीमारी की घटना में कई तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
दूसरी ओर भाजपा दलीय पर्यवेक्षक कृष्णदेव राय ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी हारने के डर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रही है. प्रचार या सभा करने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खुट्टीमारी इलाके में रविवार रात की घटना में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीमा नरबु भूटिया के साथ संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement